जम्मू-कश्मीर में सरहद पर सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को रविवार तड़के सेना ने मार गिराया है. उनके पास से एके-47 रायफल, ग्रेनेड लॉन्चर, मैगजीन और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को रविवार तड़के सेना ने मार गिराया है. उनके पास से एके-47 रायफल, ग्रेनेड लॉन्चर, मैगजीन और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है.

अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना लगातार नाकाम कर रही है. तीन जुलाई को भी बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.

पाकिस्तान ने दी चेतावनी
उधर, बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने भारत को चेतावनी दी कि किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. यह चेतावनी रूस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के ठीक बाद आई है.

वह सीनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर सासुई पालिजो की ओर से पेश किए गए एक प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. डार ने कहा कि नई दिल्ली को पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि पर बुरी निगाह नहीं डालनी चाहिए. भारत पाक-चीन आर्थिक कोरिडोर परियोजना को पचा नहीं पा रहा है.

'हम भिखारी नहीं हैं'
उन्होंने कहा कि हम किसी भी भारतीय आक्रमण का माकूल जवाब देंगे. चीन ने मोदी को लाल झंडा दिया. हमने अपनी आंखे बंद नहीं कर रखी हैं. हमारा भारत को लेकर कोई नरम रुख नहीं है. हम भिखारी नहीं हैं.

पाकिस्तान जाएंगे मोदी
बताते चलें कि रूस के शहर उफा में मोदी ने शरीफ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने आतंकवाद सहित अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की थी. मोदी ने पाकिस्तान जाने का नवाज का न्योता कबूल किया है. वह अगले साल SAARC सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement