सीमा पर भारतीय चौकियों के सामने जासूसी के लिए चीनी कैमरे लगा रहा पाकिस्तान

एक ओर रूस के उफा में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने भारत-पाक के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए वार्ता की. दूसरी ओर, पाकिस्तान जासूसी के लिए राजस्थान से जुड़ी भारतीय सीमा पर भारतीय चौकियों के सामने हाई इंटेंसिटी के कैमरे लगा रहा है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

एक ओर रूस के उफा में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने भारत-पाक के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए वार्ता की. दूसरी ओर, पाकिस्तान जासूसी के लिए राजस्थान से जुड़ी भारतीय सीमा पर भारतीय चौकियों के सामने हाई इंटेंसिटी के कैमरे लगा रहा है.

गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
बीएसएफ ने पाकिस्तान की इस हरकत पर पाकिस्तानी रेंजरों से कड़ी आपत्ति जताते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 500 मीटर के दायरे के अंदर कुछ भी लगाना गैर कानूनी है. अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करके पाकिस्तान सीमा पर 200-300 मीटर की दूरी पर हाई इंटेंसिटी के कैमरे लगा रहा है.

Advertisement

चीनी कैमरे लगा रहा है पाक
बीएसएफ के मुताबिक, जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान ये कैमरे लगा चुका है जबकि बीकानेर और श्रीगंगानर में कैमरे लगाने के काम तेजी से चल रहे हैं. पाक हर दो किलोमीटर की दूरी पर 15-15 फीट ऊंचा पोल लगा रहा है, जिस पर हाई इंटेंसिटी के चीनी कैमरे लगा रहा है.

कैमरे के साथ लगे हैं सौलर पैनल
कैमरे की बैट्री न खत्म हो, इसके लिए साथ में सोलर पैनल भी लगा रहा है. ये कैमरे भारतीय सीमा चौकियों के ठीक सामने लगे हैं. भारत ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान इससे जासूसी करेगा, क्योंकि इसकी देखने की क्षमता करीब-करीब एक किलोमीटर तक हो सकती है.

भारत को घुसपैठ की आशंका
भारत की आशंका है कि पाकिस्तान इससे जासूसी कर घुसपैठ करवा सकता है, क्योंकि पिछले 6 महीने में पाकिस्तान की तरफ से 15 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है. अप्रैल में पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर यूएवी उड़ा कर चार दिनों तक रेकी की थी, तब भारत के कड़ी आपत्ति के बाद छोड़ा था. चीन ने इस तरह के मानव रहित टोही विमान पाकिस्तान को दे रखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement