फिर मिला अर्शी को धोखा, ट्वि‍टर पर कि‍या दुख बयां

बिगबॉस सीजन 11 फेम अर्शी खान को एक बार फिर झटका लगा है. अर्शी खान का न्यौता मिलने के बाद भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट उनकी पार्टी में नहीं पहुंची.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बिगबॉस  सीजन 11 खत्म हो चुका है और इस सीजन के सारे कंटेस्टेंट अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. इसी बीच बिगबॉस 11 की प्रतियोगी अर्शी खान ने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट के लिए एक रियूनि‍यन पार्टी रखी. पार्टी में विकास गुप्ता, प्रियंका शर्मा ज्योति कुमारी समेत कई सारे लोगों ने शिरकत की.

इस पार्टी में कोई नहीं पहुंचा तो वो थीं इस शो की विनर शि‍ल्पा शि‍ंदे . शि‍ल्पा इससे पहले भी अर्शी और बाकी कंटेस्टेंट के गेट टुगेदर से मिस नजर आईं. शि‍ल्पा की इसी बात ने अर्शी खान को आहत कर दिया और अर्शी का ये दुख ट्विटर पर झलक पड़ा.

Advertisement

अर्शी ने बिगबॉस 11 के सारे साथियों को पार्टी के लिए इनवाइट किया था. इसमें ज्यादातर लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अर्शी का मान रखा. शि‍ल्पा के पार्टी में नहीं पहुंचने को लेकर अर्शी मायूस दिखीं. उन्होंने ट्विटर पर सीधे तौर पर शिल्पा को कुछ नहीं कहा पर उनके ट्वीट से ये साफ पता चल गया किउनका निशाना किस ओर था.

अर्शी खान के हाथ लगा जैकपॉट? बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म!

अर्शी ने ट्विटर पर लिखा कि ' हर रिश्ते का फर्ज होता है कि जब कुछ किया जाए तो उसमें अपने जानने वालों को भी बुलाया जाए, और जब वो आएं तो अच्छे से उनका इस्तकबाल किया जाए. बुलाना मेरा फर्ज, आना उनका फर्ज, कियोंकि जमीर नहीं हिलते यहां जमीन हिल जाती है'. उन्होंने अगले ट्वीट में  लिखा कि 'रिश्ते निभाना तुमने सिखाया और तुम ही भूल गई, वो किताबों में दर्ज था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने'. अर्शी के इन दोनो ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि उनका इशारा शिल्पा शिंदे की तरफ ही था.

Advertisement

इस बारे में एक अखबार से बातचीत के दौरान ब शिल्पा ने कहा कि पार्टी में ना जाने की उनके पास कोई वजह नहीं है. बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्होंने पहली पार्टी पवन कुमार के यहां अटेंड की थी. वो पवन के साथ काफी समय से काम कर रही हैं और उनके यहा घर जैसा माहौल रहता है इसलिए वो वहां गई थीं. बाकी वो पार्टी एनिमल नहीं हैं. और पार्टियों में जाना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने पिछले काफी सालों में बहुत कम ही पार्टियां अटेंड की हैं.

BIGG BOSS: घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी अर्शी खान!

अर्शी की पार्टी में ना जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में ना जाने का कोई कारण है ही नहीं. उन्होंने कहा कि उस दिन वो काफी व्यस्त थीं. वो घर लेट पहुंचीं, और पार्टी में जाने का खयाल भी उन्हें देरी से आया. उस समय काफी वक्त निकल चुका था और वो थकी हुई थीं, इसलिए उन्होंने पार्टी में जाना उचित नहीं समझा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement