आखिरी दो दिन, पूरे कर लें ये 5 काम वरना जेब पर पड़ेगा भारी

1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में कई नियम भी बदल जाएंगे. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. इससे अच्छा है आखिरी दो दिनों में लोग अपने जरूरी काम निपटा लें और बढ़े हुए खर्च से बच सकते हैं.

Advertisement
कर लें ये काम पूरा वरना जेब पर पड़ेगा भारी.. कर लें ये काम पूरा वरना जेब पर पड़ेगा भारी..

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में कई नियम भी बदल जाएंगे. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. इससे अच्छा है आखिरी दो दिनों में लोग अपने जरूरी काम निपटा लें और बढ़े हुए खर्च से बच सकते हैं.

1. अघोषित आय के खुलासे का आखिरी मौका
नोटबंदी के ऐलान के साथ सरकार ने कालेधन का खुलासा वालों के लिए 31 मार्च तक का समय भी दिया था. इसके तहत लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि कालेधन वाले खुद से ब्लैकमनी की जानकारी दे दें नहीं तो 31 मार्च के बाद मौका नहीं मिलेगा. पकड़े जाने पर टैक्स और पेनाल्टी समेत 137 फीसदी तक भरना होगा.

Advertisement

2. कैश लेन-देन पर कैप
बजट के दौरान सरकार ने नकद लेन देन की सीमा 3 लाख रुपए रखी थी. अब इसे घटाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है. 2 लाख से ज्यादा नकद लेन-देन पकड़े जाने पर 100 फीसदी का जुर्माना लगेगा. यह जुर्माना उस शख्स को लगेगा जो कैश एक्सेप्ट करेगा. नया नियम 1 अप्रैल से प्रभावी होगा.

3. गोल्ड बेचकर मिलने वाला पैसा कैश कम
1 अप्रैल से गोल्ड के बदले कैश लेने की सीमा बदल रही है. इसके बाद केवल 10 हजार कैश में ले सकते हैं. गोल्ड बेचने वाले को 10 हजार से ज्यादा रुपए अपने अकाउंट में लेना होगा. अगर व्यापारी ने अलग-अलग इनवॉयस बनाया तो वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ जाएगा. हालांकि परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर ये छूट अलग-अलग ली जा सकती है.

Advertisement

4. फ्री या सस्ते डाटा का पैक
रिलायंस जियो, वोडाफोन, एयरटेल समेत तमाम टेलीकॉम कंपनियों का फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा प्लान 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. 1 मार्च से हर कंपनी, फ्री डेटा और कॉलिंग के बदले चार्ज लगा रहा है. सीजर को फैसला करना होगा कि वह किसके पैक के साथ जाना चाहते हैं.

5. बैंक खाते में KYC अपडेट कर लें
बैंक में KYC अपडेट की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसके लिए अकाउंट होल्डर को आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड जमा करना होगा. जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वे बैंक से फॉर्म 60 लेकर जमा कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको ट्रांज़ैक्शन में समस्या नहीं आएगा और आपका अकाउंट भी ब्लॉक नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement