WhatsApp से परेशान हैं तो अपनाएं ये तरीके

आप व्हाट्सएप पर इनविजिबल रहना चाहते हैं तो इन ट्रिक्स का यूज करके आप अपनी जिंदगी में कुछ समय के लिए ही सही पर व्हाट्सएप से छुटकारा पा सकते हैं.

Advertisement

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

व्हाट्सएप ने ब्लू टिक और डबल टिक जैसे फीचर्स से कई लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. पहले किसी भी चैटिंग एप या गूगल टॉक पर आब किस से बात कर रहे हैं ऑनलाइन हैं या नहीं किसी दूसरे को पता नहीं चलता था. पर इस एप में आपके ऑनलाइन होते ही आपके तमाम कॉन्टैक्टस को पता चल जाता है कि आपने व्हाट्सएप यूज किया है.

Advertisement

व्हाट्सएप में लॉग आउट के ऑप्शन ना होने की वजह से यह हमेशा ऑन रहता है और इंटरनेट से कनेक्ट होते ही नोटिफिकेशन्स आपके मोबाइल को कई बार हैंग भी कर देते हैं.

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनका यूज करके आप अनचाहे व्हाट्सएप नोटिफिकेशन्स और कॉल्स को बंद करके इनविजिबल रह सकते हैं.

ऐसे करें व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड
इस फीचर यूज करने के फायदे भी हैं और नुकसान भी. फायदा यह है कि कोई आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएगा. यानी किसी को यह पता नहीं चलेगा कि आपने व्हाट्सएप कब खोला था.

नुकसान यह है कि आप किसी दूसरे का भी लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे. अगर फिर भी आप इसे हाइड करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के सेटिंग्स में जा कर प्राइवेसी टैब में से लास्ट सीन ऑप्शन को Nobody कर दें.

Advertisement

ऐसे करें स्टेटस हाइड
अपने व्हाट्सएप स्टेटस को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग्स में जाएं यहां आपको प्राइवेसी टैब मिलेगा जहां स्टैटस पर क्लिक करें और Nobody कर दें. अब आपका स्टैटस किसी को नहीं दिखेगा.

ऐसे करें प्रोफाइल फोटो हाइड
चाहते हैं कि लोग आपकी प्रोफाइल फोटो भी ना देख पाएं तो इसके लिए भी सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी टैब में प्रोफाइल फोटो को सेलेक्ट करके Nobody कर दें. अब आपकी प्रोफाइल फोटो भी कोई नहीं देख सकता.

ब्लू टिक को ऐसे करें ऑफ
ब्लू टिक कई लोगों के परेशानी की वजह बना हुआ है. इसका मतलब आपने किसी के भेजे गए मैसेज को पढ़ लिया है. इसे हाइड करने के लिए व्हाट्सएप एकाउंट के प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं जहां आपको 'Read Receipts' का ऑप्शन मिलेगा. इसे अनचेक कर दें. इसके बाद आप किसी के मैसेज पढ़ लेंगें फिर भी ब्लू टिक नहीं होगा. पर इसका नुकसान भी है आपको भी यह नहीं पता चलेगा कि आपका मैसेज किसी ने पढ़ा है या नहीं.

WhatsApp फोर्स स्टॉप
व्हाट्सएप में कोई लॉग आउट ऑप्शन नहीं है पर फिर भी आप नहीं चाहते कि यह एप कुछ देर के लिए आपके जिंदगी में दखलअंदाजी करे तो इसे फोर्स स्टॉप कर सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर एप ऑप्शन से व्हाट्सएप को फोर्स स्टॉप कर दें. इसके बाद व्हाट्सएप के ना तो नोटिफिकेशन आएंगे ना ही कोई उसपर कॉल कर पाएगा. जब आपको व्हाट्सएप की तलब हो तो आप व्हाट्सएप ओपन करें फिर आप पहले जैसे व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement