सरकार प्रायोजित हैकिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट करेगा यूजर्स को अगाह

सरकार प्रायोजित हैकिंग के लिए यूजर्स को वार्निंग देने के लिए याहू, ट्विटर के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी फैसला किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब स्टेट स्पॉन्सर्ड हैक के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगी.

Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के एकाउंट्स पर भी है सरकार की नजर माइक्रोसॉफ्ट के एकाउंट्स पर भी है सरकार की नजर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

गूगल, ट्विटर और याहू के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने यूजर्स को सरकार के प्रायोजित हैक के लिए अागाह करने का फैसला किया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट जल्दी ही इस दिशा में कदम उठाएगी.

बुधवार को कंपनी ने जारी किए अपने बयान में कहा कि वह आउटलुक मेल सहित सभी कंज्यूमर सर्विस के यूजर्स को वॉर्निंग देकर यह बताएगी कि उनके एकाउंट्स पर हैकर्स की नजर है. यानी अब जिन एकाउंट्स को सरकार के या इंडिविजुअल हैकर्स हैक करने की कोशिश करेंगे, माइक्रोसॉफ्ट उस यूजर को नोटिफिकेशन भेज कर इस बारे में जानकारी देगी.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉग के जरिए बताया कैसे सिक्योर करें एकाउंट्स
कंपनी ने बुधवार को इस मामले में एक ब्लॉग लिखा है जिसमें कहा गया है कि हम अभी भी अपने यूजर्स को उनके एकाउंट्स हैक होने के शक पर उन्हें नोटिफिकेशन भेजते हैं. लेकिन अब हम इस बात को साफ करेंगे कि आपके एकाउंट्स पर स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर्स की नजर है. दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स के मुकाबले सरकारी हैकर्स ज्यादा जटिल हैक करते हैं.

इसके अलावा इस ब्लॉग में कंपनी ने अपने एकाउंट्स को सिक्योर करने के तरीके भी बताए हैं. इनमें टु स्टेप वैरिफिकेशन, स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और सॉफ्टवेयर अपडेट रखने के लिए कहा गया है.

पूर्व माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों ने उठाया था यह मुद्दा
दो पूर्व माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी के एक्सपर्ट्स ने कुछ साल पहले इस बात को उठाया था कि स्टेट स्पॉन्सर्ड हैक के पीछे चीन के अधिकारियों का हाथ है पर कंपनी ने इस बारे में अपने हॉटमेल यूजर्स को कोई जानकारी नहीं दी है. इस ईमेल सर्विस का नाम अब आउटलुक है.

Advertisement

इस मामले के बाद जारी किए एक बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि ना तो अमेरिकी सरकार और ना ही हम, हैकर्स के सोर्स के बारे में पता लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि हैकर्स अलग अलग देशों से एकाउंट्स को निशाना बनाते हैं.

गूगल स्टेट स्पॉन्सर्ड हैक के लिए साल 2012 से ही यूजर्स को वार्न करता आया है. कंपनी का दावा है कि फिलहाल हर महीने वह दस हजार से ज्यादा यूजर्स को वार्निंग देती है.

लोगों को नोटिफिकेशन के जरिए सरकार प्रायोजित हैक के बारे में बताएगा Yahoo
याहू के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर बॉब लॉर्ड ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'यूजर पर स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक होने पर हम उन्हें नोटिफिकेशन देकर बताएंगे कि उनका अकाउंट टार्गेट किया जा रहा है. इससे वे अपना डेटा और जानकारी बचा सकेंगे.' इसके अलावा उन्होंने एकाउंट को सिक्योर करने के तरीके भी बताएं हैं जिसमें टु स्टेप वेरिफिकेशन जैसे तरीके मुख्य रूप से शामिल हैं.

ट्विटर ने भी कहा, सरकारी हैकर्स हैक कर सकते हैं एकाउंट्स
ट्विटर ने पहली बार कुछ यूजर्स को अगाह किया है कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है. खबरों के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कई यूजर्स को वार्निंग भेज कर चेताया है कि स्टेट स्पॉन्सर एक्टर्स आपके एकाउंट को हैक कर सकते हैं.

Advertisement

ट्विटर ने यूजर्स को मेल करके बताया कि कंपनी को लगता है कि सरकार से जुड़े लोग कुछ ट्वि‍टर यूजर की इन्फॉर्मेशन, ईमेल एड्रेस, आईपी एड्रेस और फोन नंबर जानना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement