जॉय मुखर्जी ने 1971 में फिल्म बनाई थी- लव इन बॉम्बे. फिल्म में अशोक कुमार, किशोर कुमार, वहीदा रहमान, जॉय मुखर्जी और राजेंद्र नाथ जैसे सितारे थे, लेकिन
फिल्म को रिलीज होने में 42 साल का वक्त लग गया. यह फिल्म दो साल पहले जाकर रिलीज हो पाई. ऐसी फिल्में और भी हैं, जिन्हें थिएटर के पर्दे तक पहुंचने के
लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
यार मेरी जिंदगी (1971)
डायरेक्टर मुकुल दत्त की यह फिल्म 1971 में बनकर तैयार थी, लेकिन रिलीज हुई 2008 में. अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा इस फिल्म में लीड रोल में थे. वैसे,
अमिताभ की दो फिल्में तो ऐसी हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.
रंग रसिया (2008)
आमिर खान को लेकर मंगल पांडे बनाने वाले केतन मेहता की रंग रसिया 2008 में बन चुकी थी. रणदीप हुड्डा और नंदना सेन स्टारर यह फिल्म 2014 में रिलीज हो
पाई. मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा की पर आधारित यह फिल्म अपने बोल्ड सीन्स के चलते भी चर्चा में रही.
अगली (2012)
अनुराग कश्यप की यह फिल्म 'नो स्मोकिंग' डिस्क्लेमर को लेकर दो साल तक थिएटरों में नहीं पहुंच पाई. आखिरकर 2012 में बनी यह फिल्म पिछले साल रिलीज हो
पाई. राहुल भट्ट, रोनित रॉय और तेजस्वनी कोल्हापुरे लीड रोल में थे.
आई लव न्यू ईयर (2013)
सनी देओल और कंगना रनोट की यह फिल्म रिलीज तो दिसंबर, 2013 में होनी थी, लेकिन अब यह दो साल बाद 3 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. मुंबई, न्यूयॉर्क
और बैंकॉक में शूट हुई इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक है.
लतीफ (2005)
इसरार अहमद ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लेकर पहले यह शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जो 2005 में तैयार हो गई थी. लेकिन बाद में इसे ढाई घंटे की फिल्म बनाया गया. 10
साल बाद जाकर यह फिल्म हाल में रिलीज हुई है.
रोहित गुप्ता