कंगना रनोट ने एक बार फिर सलमान के साथ काम करने का ऑफर ठुकराया

कंगना रनोट इनदिनों 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सक्सेस को लेकर सांतवे आसमान पर हैं. एक बार फिर कंगना दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं लेकिन इस बार अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि अपने फिल्म चुनने के फैसले से.

Advertisement
Kangana Ranaut Kangana Ranaut

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

कंगना रनोट इनदिनों 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सक्सेस को लेकर सांतवे आसमान पर हैं. एक बार फिर कंगना दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं लेकिन इस बार अपनी एक्टिंग से नहीं बल्कि अपने फिल्म चुनने के फैसले से.

कंगना ने हाल ही में एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया है. अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताब‍कि, कंगना रनोट ने अली अब्बास की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया है. चर्चा है कि फिल्म 'सुल्तान' के शेड्यूल की डेट्स विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'रंगून' से क्लैश कर रही थीं. फिल्म 'रंगून' में कंगना शाहिद कपूर और सेफ अली खान के साथ नजर आएंगी. यही वजह है कि कंगना ने 'रंगून' के चलते फिल्म 'सुल्तान' में काम करने से इंकार कर दिया है.

Advertisement

ऐसा दूसरी बार है जब कंगना ने सलमान खान के साथ काम करने के ऑफर को ठुकराया है, इससे पहले कंगना फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम करने के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान की लीड रोल के लिए पहली पसंद कंगना रनोट ही थीं. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली कंगना अब फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद चूजी हो गईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement