बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी उनकी एक्टिंग के लोग कायल थे. हॉलीवुड सुपरस्टार्स भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ किया करते थे. डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेर ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे. इसके बाद से ही इरफान हॉलीवुड में भी जबरदस्त चर्चा में आ गए थे.
इरफान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऑस्कर सेरेमनी के एक दिन बाद हम एक फोटो फीचर कर रहे थे और मैंने वहां एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स को देखा था. मुझसे वहां लोगों ने पूछा कि क्या मैं उन्हें मिलना चाहता हूं? मैंने बोल दिया कि वे तो मुझे जानती ही नहीं हैं. हालांकि उन्होंने मेरी फिल्म दि नेमसेक देखी हुई थी और उन्होंने मेरे काम की तारीफ करते हुए कहा था कि आपने हमें कितनी खूबसूरत फिल्म दी है.
एवेंजर्स के हल्क के बड़े फैन थे इरफान
इरफान एवेंजर्स के हल्क यानि हॉलीवुड एक्टर मार्क रफैलो के बहुत बड़े फैन हैं. असीम छाबड़ा की किताब के एक अंश के मुताबिक, इरफान एक बार डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य और प्रोड्यूसर लेस्ली के साथ न्यूयॉर्क में लंच कर रहे थे. ये भी स्लमडॉग मिलियनेर की सफलता के बाद का दौर था. इरफान की नजर उस समय मार्क रफैलो पर पड़ी जो उनसे कुछ ही दूरी पर टेबल पर बैठे हुए थे. हालांकि उनके साथ कई लोग मौजूद थे. इरफान ने लेस्ली को कहा था कि क्या वे मार्क से उन्हें इंट्रोड्यूस करा सकती हैं? लेकिन लेस्ली ने कहा था कि ये ठीक नहीं होगा. इरफान उनकी बात सुन मन मसोस कर रह गए थे.
हालांकि जब इरफान वहां से जाने लगे तो उन्होंने देखा कि मार्क ने उन्हें नोटिस किया था और अपना हाथ आगे बढ़ाया था और कहा था कि 'हाय, मुझे आपका काम बेहद पसंद आया दोस्त.' इसके अलावा ईरान की एक्ट्रेस गोल्शिफ्ते फराहानी ने इंस्टाग्राम पर इरफान के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'उनकी मौजूदगी रेगिस्तान की शांति की तरह है और उनकी खामोशी हमारी जिंदगी में प्रचुर मात्रा में है.'
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?
मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम
जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची
इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'
aajtak.in