दीपिका पादुकोण ने उनके विवादित वीडियो 'माय च्वॉइस' पर तोड़ी चुप्पी

महिला सशक्तिकरण पर बने दीपिका पादुकोण के विवादित वीडियो 'माय च्वॉइस' पर दीपिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
Deepika Padukone Deepika Padukone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

महिला सशक्तिकरण पर बने दीपिका पादुकोण के विवादित वीडियो 'माय च्वॉइस' पर दीपिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

होमी अदजानिया के निर्देशन में बने इस वीडियो के बारे में दीपिका ने कहा कि, मुझे दुख है कि लोग इस वीडियो के मकसद से दूर हो गए और वीडियो की कुछ लाइनों को तूल दिया गया. इस वीडियो को लेकर हुए विवाद में लोग इसमें बयां किए गए असल मकसद से परे हो गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इस वीडियो में शादी से पहले या शादी में रहते किसी और से यौन संबंध बनाना या ना बनाना यह औरत की मर्जी की बात कही गई थी जिसे लेकर लोगों ने आपत्त‍ि जताई. इस विवाद के चलते ट्विटर  इस वीडियो पर अपने विचार रखने वाले दो तर‍ह के लोगों में बंट गया एक जो सर्मथन करने वाले थे और दूसरे जो इसके खिलाफ थे. इस वीडियो के खिलाफ एक मेल वर्जन भी रिलीज किया गया. इसके अलावा कई स्टार्स ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई. 

दीपिका ने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं भी वीडियो की चंद लाइनों से सहमत नहीं थी. निजी जिंदगी में मैं शादी को एक पवित्र रिश्ता और संस्था मानती हूं. मेरा मकसद बेवफाई का प्रचार करना नहीं था, लेकिन यह वीडियो सिर्फ मेरे पर ही नहीं फिल्माया गया. इस वीडियो में और भी कई महिलाएं हैं. इसके अलावा यह वीडियो होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया था. यह उनका एक क्रिएटिव पीस था. मैं इस पर सवाल नहीं उठा सकती थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement