'माय च्वॉइस' का मतलब रोजगार भी होना चाहिए: सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड में दबंग और राउडी राठोड जैसी बड़ी फिल्मों से अपने ए‍क्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्मों और कई मुद्दों पर बात की.

Advertisement
Sonakshi Sinha Sonakshi Sinha

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बॉलीवुड में  'दबंग' और 'राउडी राठोड' जैसी बड़ी फिल्मों से अपने ए‍क्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्मों और कई मुद्दों पर बात की. एक इवेंट के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. सोनाक्षी से हुई इस बातचीत पर आइए डालते हैं एक नजर:

आपने अपनी आने वाली फिल्म 'अकीरा' के लिए काफी सुडौल बॉडी बना रखी है?
हां मैं ज्यादा ट्रेनिंग कर रही हूं, अधिक से अधिक एन्जॉय कर रही हूं.

Advertisement

क्या आप मार्शल आर्ट भी सीख रही हैं ?
हां बिलकुल उसकी भी ट्रेनिंग कर रही हूं मैं.

क्या आपने कटरीना की मैडम तुसाद वाली वैक्स प्रतिमा देखी है?
हां मैने इसे देखा है और मुझे बहुत अच्छी लगी. कटरीना ने इतने साल इंडस्ट्री में अपना मकाम बरकरार रखा है. यह काफी अच्छा फील होता है.

क्या आप अपनी मूर्ति भी वहां देखना चाहेंगी?
आशा है, फिंगर्स क्रॉस्ड, इन्शा अल्लाह.

आने वाले दिनों में आप अपने पापा के साथ रैंप वॉक करने वाली हैं, कैसा लग रहा है यह सोचकर?
बहुत खुशी है लेकिन पापा के लिए यह पहली बार है तो वह काफी नर्वस हैं. पापा अपने चेहरे पर नहीं दिखाएंगे लेकिन मैं बहुत खुश हूं.

दीपिका के 'माय च्वॉइस' वीडियो को देखा आपने, कैसा लगा?
यह वीडियो मैंने देखा तो नहीं है, लेकिन महिला सशक्तिकरण के लिये ये कदम अच्छा है लेकिन मेरा मानना है की सशक्तिकरण उसे देना चाहिए जिसे इसकी सख्त आवश्यकता है, सिर्फ सेक्स और कपड़े की बातें नहीं बल्कि उन महिलाओं की मदद करनी चाहिए जिन्हें रोजगार और मजबूती की जरूरत है.

Advertisement

कार में किसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहेंगी?
मैं प्रियंका चोपड़ा के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement