रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बोले- रेल किराए में कटौती नहीं

रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले, गुरुवार को सरकार ने किराये में कटौती की संभावना से इनकार किया. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि किराया घटाने की संभावना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सब्सिडी के कारण किराया तो पहले से ही कम है.

Advertisement
मनोज सिन्हा मनोज सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले, गुरुवार को सरकार ने किराये में कटौती की संभावना से इनकार किया. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि किराया घटाने की संभावना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सब्सिडी के कारण किराया तो पहले से ही कम है.

कटौती की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मनोज सिन्हा ने कहा, 'ऐसा नहीं किया जाएगा. किराया पहले से ही कम है और सरकार सब्सिडी दे रही है.' मंत्री के मुताबिक, हालांकि रेलवे को वित्तीय संसाधन और जुटाने की जरूरत है, फिर भी जनहित को ध्यान में रखा जाएगा.

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी डीजल मूल्य घटने के कारण रेल किराया घटाए जाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं.

संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू हो रहा है. रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा. 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 28 फरवरी को आम बजट पेश होगा.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement