दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक भारतीय रेल के लिए भी हर साल अलग से बजट पेश किया जाता है. आम बजट की तरह रेल बजट भी रेलवे के आय और व्यय का लेखा जोखा होता है. रेल बजट पर आम लोगों की ज्यादा नजर रहती है. लोग विशेष रूप से यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि कही यात्री किराए में बढ़ोतरी तो नहीं हुई और यह भी कि किस प्रदेश कितनी नई ट्रेनों की सौगात मिली और ट्रेनों में विभिन्न सुविधाओं के लिए क्या किया गया. विशाल रेलवे नेटवर्क की तरह ही रेलवे का बज़ट भी विशाल ही होता है. आने वाले एक वर्ष में क्या नया होना है और क्या रियायत मिलने वाली है इसका लेखा जोखा ग्राफिक्स के जरिये काफी आसानी से समझा जा सकता है.
आज तक ब्यूरो