नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी के साथ तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने हत्या की यह वारदात अलग अलग गांवों में अंजाम दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नारायणपुर,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी के साथ तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने हत्या की यह वारदात अलग-अलग गांवों में अंजाम दी.

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नारायणपुर और ओरछा थाना क्षेत्र के अलबेडा, परपा और माटबेडा गांव में नक्सलियों ने अलग-अलग घटनाओं में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. उन्होंने हत्या के लिए बहुत ही क्रूर तरीका अपनाया.

Advertisement

मीणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में इन तीनों ग्रामीणों की हत्या की है. उन्होंने ग्रामीणों की लाशें सड़क के किनारे फेंक दी. राहगीरों ने लाशों को देखकर इस बात की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों को कब्जे में ले लिया.

पुलिस अधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह भर में नक्सलियों ने कुछ अन्य ग्रामीणों की भी हत्या की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस का साथ नहीं देने की धमकी भी दी है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन गांवों में जाकर जांच पड़ताल कर रही है. इलाके में पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले महीने की 27 तारीख को जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र के कुंडला गांव में नक्सलियों ने ग्रमीण सुखराम पोयाम की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने पोयाम पर पुलिस का साथ देने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement