कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के दो जवानों समेत चार घायल

आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ कैम्प पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है. आतंकियों के इस हमले में चार लोगों के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement
कश्मीर में आतंकी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं कश्मीर में आतंकी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं

परवेज़ सागर

  • श्रीनगर ,
  • 20 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ कैम्प पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है. आतंकियों के इस हमले में चार लोगों के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ठिकाने को निशाना बनाया है. यहां दक्षिण की ओर पंपोर में सीआरपीएफ का कैम्प है. शुक्रवार की सुबह आतंकियों ने इस कैम्प पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. तेज धमाके हुए तो सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया.

इस हमले में दो जवानों समेत चार लोगों के घायल हो जाने की खबर है. हमलावरों की तलाश में सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. अभी तक कोई आतंकी पकड़ा नहीं जा सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement