आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ कैम्प पर ग्रेनेड
से हमला कर दिया है. आतंकियों के इस हमले में चार लोगों के घायल होने की
खबर है. सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ठिकाने को निशाना बनाया है. यहां दक्षिण की ओर पंपोर में सीआरपीएफ का कैम्प है. शुक्रवार की सुबह आतंकियों ने इस कैम्प पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. तेज धमाके हुए तो सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया.
इस हमले में दो जवानों समेत चार लोगों के घायल हो जाने की खबर है. हमलावरों की तलाश में सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. अभी तक कोई आतंकी पकड़ा नहीं जा सका है.
परवेज़ सागर