टेरर फंडिंग केस: NIA कोर्ट ने रद्द की राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका

एनआईए की एक विशेष अदालत कश्मीरी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक, मसरत आलम, असिया अंद्राबी, शब्बीर शाह और राशिद इंजीनियर के खिलाफ आतंकी फंडिंग मामले में 13 मार्च को सुनवाई करेगी.

Advertisement
राशिद इंजीनियर को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है (फाइल फोटो) राशिद इंजीनियर को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

  • तिहाड़ जेल में बंद है राशिद इंजीनियर
  • 13 मार्च को एनआईए कोर्ट में सुनवाई

एनआईए स्पेशल कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में पूर्व निर्दलीय विधायक राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले एनआईए ने राशिद इंजीनियर को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल, राशिद इंजीनियर न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

Advertisement

बता दें, एनआईए की एक विशेष अदालत कश्मीरी अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक, मसरत आलम, असिया अंद्राबी, शब्बीर शाह और राशिद इंजीनियर के खिलाफ आतंकी फंडिंग मामले में 13 मार्च को सुनवाई करेगी. जनवरी में मलिक और अंद्राबी को विशेष एनआईए जज प्रवीण सिंह के सामने पेश किया गया था, जबकि शब्बीर शाह, आलम और इंजीनियर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया. आलम फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और बाकी के आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: भारत की इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी FBI से सीख रही ब्लास्ट के बाद जांच के तरीके

एनआईए ने चार अक्टूबर को जे एंड के लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक, जे एंड के डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के संस्थापक शाह, अंद्राबी, ऑल-पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के महासचिव आलम और पूर्व विधायक इंजीनियर के खिलाफ नए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकी वित्त पोषण (टेरर फंडिंग) मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था.

Advertisement

एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि पाकिस्तान उच्चायोग ने दिल्ली में एक समारोह और बैठक आयोजित की, जहां इसने हुर्रियत नेताओं को आमंत्रित किया और उन्हें अवैध गतिविधियों में धन का उपयोग करने के निर्देश दिए. एनआईए ने आरोप पत्र में कहा है कि इन फंडों को हवाला चैनलों का उपयोग करके और शेल कंपनियों के माध्यम से कश्मीर में संबंधितों के पास भेजा गया.

ये भी पढ़ें: एक्शन में NIA, दक्षिण कश्मीर में कई जगह छापेमारी, BJP सरपंच के घर भी तलाशी

इसमें कहा गया है कि कश्मीरी हथकरघा माल के आयात और निर्यात से होने वाले लाभों का एक हिस्सा भी हुर्रियत नेताओं की ओर से संचित धन का हिस्सा रहा है. एनआईए के आरोपपत्र के अनुसार, हुर्रियत नेता अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के निर्देशों के अनुसार, एक व्यवस्थित और संगठित तरीके से काम कर रहे थे, जिन्होंने अपने कैडरों का नेटवर्क ग्रामीण स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर स्थापित किया था. एनआईए ने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के दौरान घायल हुए युवाओं की मदद करने के नाम पर भी पाकिस्तानी समर्थकों से धन जुटाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement