जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक 14 वर्षीय लड़के की गला काटकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस वारदात से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.
जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी अशकूर वानी ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र करण कुमार सोमवार की देर रात बशोली स्थित अपने स्कूल में मृत पाया गया. किसी तेजधार हथियार से उसकी गला काटकर हत्या की गई थी.
डीआईजी ने बताया कि करण कुमार सोमवार से ही लापता हो गया था. जिसके बाद उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वे थाने पहुंचे और इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया.
इसी दौरान करण की लाश उसके स्कूल से ही बरामद हुई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और मृत लड़के के परिजनों ने बानी-बशोली सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद उन्होंने शव के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने तक मार्च निकाला.
इस विरोध प्रदर्शन और मार्च के बाद बशोली कस्बे में तनाव व्याप्त है. डीआईजी वानी ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने बामुश्किल हालात को काबू में किया. मामले की छानबीन चल रही है.
परवेज़ सागर