1- मेष राशि
आज के दिन किसी महिला द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. ये महिला आपकी कोई मित्र, माता या बड़ी बहन हो सकती है. आपके लिए दिन बढ़िया रहेगा.
2- वृष राशि
यदि आपने किसी काम की प्लानिंग की है तो आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी. आज के दिन चीज़ें मनचाही होंगी. पारिवारिक सुख एवं सुख मिलेगा.
3- मिथुन राशि
किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचकर चलें. छोटी बात बहुत बड़ी बन सकती है. आज के दिन विवादों के घेरे में रहेंगे. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
4- कर्क राशि
आपके जीवन में इस समय गति आएगी और चीज़ें अब आगे बढ़ने लगेंगी. जीवन में जो स्थिरता चल रही थी उसमें गतिविधि आएगी. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा.
आर्थिक राशिफल 19 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों को होगा लाभ, जानें मनी मामले में कैसा रहेगा आपका दिन
5- सिंह राशि
घर-परिवार से जुड़ी किसी भी प्रकार की चिंता आपकी समाप्त होगी. पारिवारिक सहयोग आपके दिन को बेहतर बनाएगा. मानसिक तनाव दूर होगा.
6- कन्या राशि
आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. कार्यक्षेत्र में कोई सख़्त निर्णय न लें. किसी भी प्रकार के विवाद से बचने का प्रयास करें.
7- तुला राशि
जीवन के अगले पड़ाव तक कैसे पहुंचा जाए इससे जुड़े हुए अहम फ़ैसले ले पाएंगे. भविष्य से जुड़े निर्णय आपके सटीक और सफल रहेंगे. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 19 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
8- वृश्चिक राशि
भविष्य को लेकर आप कोई अहम फ़ैसला कर सकते हैं. आज के दिन कार्यक्षेत्र से जुड़े निर्णय आपके लिए बेहतर साबित होंगे. मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी.
9- धनु राशि
आपके जीवन में बदलाव का समय आ रहा है. अधूरे कार्य पूरे होंगे और काम को सराहा जाएगा. आप में से कई लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
10- मकर राशि
किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी जो आपके लिए सुखद रहेगी. आपके मन में एक अलग उत्साह बना रहेगा. साथ ही एक पुराना रिश्ता आपका दोबारा शुरू होगा.
टैरो टिप्स 19 अगस्त 2020: मकर वाले ना पहने काले कपड़े, जानें अपनी राशि का उपाय
11- कुम्भ राशि
आज के दिन आपको स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही किसी प्रकार का विश्वासघात न हो इस चीज़ से सतर्क रहना पड़ेगा. मानसिक तनाव हो सकता है.
12- मीन राशि
आज के दिन एक प्यारी ख़बर आपके दिन को शुभ बना देगी. कोई ऐसी बात सामने आएगी जो आपके मन में उत्साह लाएगी. परिवार एवं जीवनसाथी का समर्थन प्राप्त होगा.
करियर राशिफल 19 अगस्त 2020: कन्या राशि वाले सोचकर लें निर्णय, तुला वालों को होगा जीवनसाथी से लाभ
श्रुति द्विवेदी