टैरो टिप्स 19 अगस्त 2020: मकर वाले ना पहने काले कपड़े, जानें अपनी राशि का उपाय

Tarot Tips Today 19 August 2020: सिंह राशि वाले लोगों की कार्यप्रणाली में आज सुधार होगा. वहीं आर्थिक नीति में भी परिवर्तन होगा. इस राशि वाले को आज मान-सम्मान भी मिलेगा. इनके साथ आज स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं आ सकती हैं. वहीं, ये लोग आज नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. ये लोग आज गौशाला में हरा चारा का दान करें. राशि के अनुसार जानिए बुधवार के टैरो टिप्स.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 19 August: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Today 19 August: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

टैरो टिप्स 19 अगस्त 2020: सिंह राशि वाले लोगों की कार्यप्रणाली में आज सुधार होगा. वहीं आर्थिक नीति में भी परिवर्तन होगा. इस राशि वाले को आज मान-सम्मान भी मिलेगा. इनके साथ आज स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं आ सकती हैं. वहीं, ये लोग आज नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. ये लोग आज गौशाला में हरा चारा का दान करें. राशि के अनुसार जानिए बुधवार के टैरो टिप्स.

Advertisement

मेष (Eight of cups)- शुभ समाचार मिलेंगे. स्वाभिमान बना रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद न करें.

उपाय- लक्ष्मी स्त्रोत्र का पाठ करें

वृष (Six of wands)- नौकरी जल्द मिलेगी, प्रयास करें. कारोबार में लाभ होगा. शत्रुभय रहेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.

उपाय- मां लक्ष्मी की उपासना करें

मिथुन (The magician)- फालतू खर्च होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं.

उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं

टैरो राशिफल 19 अगस्त 2020: सिंह राशि वाले रहेंगे टेंशन फ्री, कुंभ राशि के लोग विश्वासघात से रहें सतर्क

कर्क (King of cups)- भागदौड़ रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. धनलाभ सुगम होगा. संतान की प्रगति संभव है.

उपाय- सरस्वती मां की उपासना करें

सिंह (The hermit)- आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. अस्वस्थता रहेगी. नई योजनाओं की शुरुआत होगी.

Advertisement

उपाय- गौशाला में हरा चारा का दान दें

कन्या (The Emperor)- पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य निपटेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे.

उपाय- श्री यन्त्र की स्थापना करें

तुला (Reverse of page of pentacles)- वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. जल्दबाजी से हानि होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राज्यलाभ होगा.

उपाय- मीठी चीजों का दान करें

करियर राशिफल 19 अगस्त 2020: कन्या राशि वाले सोचकर लें निर्णय, तुला वालों को होगा जीवनसाथी से लाभ

वृश्चिक (The lovers)- आप किसी मामले पर जरूरत से ज्यादा जिद न करें. थकाने वाला दिन हो सकता है. तनाव भी बढ़ सकता है. आपको नए काम टाल देने चाहिए. साथी से मदद मिल सकती है.

उपाय- लाल चुनरी मां के मंदिर में दें

धनु (Reverse of sun)- करियर में उम्मीदें और संभावनाएं रहेंगी. जिस चीज के लिए आप काफी समय से कोशिश करते आ रहे थे, उसमें सफलता की पूरी संभावना बन रही है. बिजनेस में विवाद निपट सकते हैं.

उपाय- मां को प्रणाम करके घर से निकलें

Aaj Ka Panchang: पंचांग 19 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

मकर (King of swords)- हर काम के लिए आज आपको शारीरिक और मानसिक तौर से तैयार रहना होगा. दोस्तों और चाहने वाले लोगों से बिजनेस में सहयोग मिल सकता है. कारोबार अच्छा हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.

Advertisement

उपाय- काले कपड़े नहीं पहने

कुंभ (Two of cups)- काम से जुड़ी प्लानिंग भी पूरी होने की संभावना है. बिजनेस संबंधित कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपका पक्ष मजबूत हो सकता है. कारोबार भी बढ़ेगा. अधीनस्थ लोगों की मदद मिल सकती है. स्टूडेंट्स को मेहनत से कुछ कम परिणाम मिल सकते हैं.

उपाय- तुलसी के पौधे में ज्योति जलाएं

आर्थिक राशिफल 19 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों को होगा लाभ, जानें मनी मामले में कैसा रहेगा आपका दिन

मीन (Seven of pentacles)- निवेश में रिस्क लेने से बचें. किसी बात को लेकर घर-परिवार की चिंता हो सकती है. कार्यक्षेत्र में समय आपके फेवर में कम ही रहेगा. कुछ नया न करें.

उपाय- किसी छोटी कन्या को भोजन कराएं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement