पंजाब के तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में पटाखे ले जाया जा रहा था. इस बीच अचानक आग लग गई और पटाखे फट गए. इस धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई.
इस धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. यह नगर कीर्तन बाबा दीप सिंह के जन्मदिन पर निकाला जा रहा था. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. इस धमाके के बाद घटनास्थल पर ट्रॉली के परखच्चे बिखर गए.
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ जिले में LoC पर दागे गोले
जब यह धमाका हुआ, तब नगर कीर्तन गांव पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुआ था. तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि इस धमाके में अब तक करीब 2 लोगों की मौत हुई है और 11 की हालत गंभीर है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
सतेंदर चौहान