पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ जिले में LoC पर दागे गोले

पाकिस्तानी आर्मी सीमापार से लगातार फायरिंग कर रही है और गोले दाग रही है. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

aajtak.in

  • पुंछ,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • पुंछ के दिघवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग
  • पाकिस्तानी आर्मी सीमापार से लगातार फायरिंग कर रही है

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा और पुंछ जिले के दिघवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की है. पाकिस्तानी आर्मी सीमापार से लगातार फायरिंग कर रही है और गोले दाग रही है. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सोमवार (4 फरवरी) पाकिस्तान की ओर से संर्घषविराम का उल्लंघन किया गया था.  इस गोलीबारी में एक नागरिक की मौत और चार अन्य घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे थे.

IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज

श्रीनगर ग्रेनेड हमले में पुलिस को कामयाबी, जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तीनों आतंकी श्रीनगर ग्रेनेड अटैक मामले में शामिल थे. श्रीनगर पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान नावेद उल लतीफ पादरू, शकील अहमद पादरू और शमशाद मंजूर के रूप में हुई थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों का जैश से संबंध है और प्रताप पार्क में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement