तारिक फतह के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में गाली-गलौच और धक्का-मुक्की

पंजाब यूनिवर्सिटी में उनके साथ कुछ स्टूडेंट्स ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की है. तारिक पर आरोप है कि उन्होंने कुछ स्टूडेंट्स को अपशब्द कहे थे.

Advertisement
लगातार चर्चा में रहते हैं तारक फतह लगातार चर्चा में रहते हैं तारक फतह

सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और जाने माने पत्रकार तारिक फतह फिर विवादों में आ गए हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी में उनके साथ कुछ स्टूडेंट्स ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की है. तारिक पर आरोप है कि उन्होंने कुछ स्टूडेंट्स को अपशब्द कहे थे.

यह घटना बुधवार की है. दोपहर में पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित फिजिक्स विभाग की कैंटीन में कुछ पल बिताने पहुंचे तारिक का कुछ स्टूडेंट्स से विवाद हो गया। मामला दोनों पक्षों में गाली गलौज तक पहुंच गया। मामले की शिकायत कुछ छात्र नेताओं ने पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी की है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार टीईडी एक्स की ओर से गुरुवार को ' मंथन' शीर्षक से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाने की योजना थी. कार्यक्रम में पाकिस्तान मूल के लेखक तारिक फतेह को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया था. इस दौरान तारिक फतह जब बुधवार को पंजाब यूनिवर्सिटी की कैंटीन में पहुंचे तो कुछ छात्रों ने उन्हें अपशब्द कहें, जिस पर तारिक फतह ने भी उन लड़कों को 'एंटी-नेशनल' और 'पाकिस्तानी' तक कह दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो बाद में गाली-गलौच और धक्का-मुक्की में बदल गया. इस विवाद के बाद तारिक फतह वहां से चले गए. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement