एक ऐसे वक्त पर जब पूरे देश में नोटों के साथ काला धन रखने वालों की धरपकड़ हो रही है, तो छींटे पुलिस की वर्दी पर भी पड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी एक शिकायत में दिल्ली के एक वकील ने आरोप लगाया है कि किरायेदारों की जांच और सत्यापन के लिए उनसे लिए गए पहचान पत्रों का दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने जमकर दुरुपयोग किया है.
इन पहचान पत्रों के जरिये पुलिस के अफसरों ने जमकर काला धन सफेद किया है. शिकायत में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक काले से सफेद किये गए धन का आंकड़ा हजारो करोड़ का हो सकता है. अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
दिल्ली हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले विभोर आनंद ने ई-मेल के जरिये PMO को भेजी शिकायत में कहा है कि 9 नवम्बर से 22 नवम्बर के बीच दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए जमा किये गए डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल अपने पास रखा काला धन सफेद करने के लिए किया है. विभोर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि इस मेगा करेंसी स्कैम में पुलिस के अलावा बैंक जैसी दूसरी एजेंसियां भी शामिल हो सकती है. PMO को भेजी गई इस शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर PMOPG/E/2016/0512428 है.
विवेक शुक्ला