कंगना रनोट के डबल रोल वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कम बजट की इस फिल्म ने सिर्फ दो दिन में 21.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने पहले दिन 8.75 करोड़ और शनिवार को 13.10 करोड़ का कारोबार करके दो दिन में
21.85 करोड़ रुपये कमा लिए. उन्होंने अनुमान जताया कि यह
फिल्म तीन दिन में लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी.
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वल है, जिसमें
कंगना रनोट डबल रोल कर रही हैं.
आर माधवन , जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, जीशान सिद्दीकी और स्वरा भास्कर भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म के डायरेक्टर आंनद एल राय और राइटर हिमांशु शर्मा हैं.
aajtak.in