चाहता हूं फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल बने: आर माधवन

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में ' से चर्चा में आए एक्टर आर माधवन धीरे-धीरे सबके दिलों में छा गए. अब उनकी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
R Madhavan R Madhavan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से चर्चा में आए एक्टर आर माधवन धीरे-धीरे सबके दिलों में छा गए. अब उनकी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इस रॉमकॉम फिल्म के बारे में आर माधवन से हूई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

इस बार आपके किरदार 'मनु शर्मा' में क्या बदलाव आया है?
पहली वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और अब 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' दोनों फिल्में रियलिटी में ढली हुई हैं. ऐसा कोई भी किरदार नहीं है जो सुपरमैन हो. मेरा किरदार मनु, पहली फिल्म में भी मर्यादा पुरुषोत्तम था और इस फिल्म में भी वही है, बस 4 साल बाद क्या-क्या बदलाव आते हैं इन सभी किरदारों में यही दिखाया गया है इस फिल्म के सीक्वल में.

Advertisement

ट्रेलर देख कर लगता है की मनु शर्मा का मूड भी बदल रहा है इस फिल्म में?
हां बिलकुल देखिये क्या है भले ही वो मर्यादा पुरुषोत्तम है उनकी भी शराफत की लिमिट है तो थोड़ा क्रोध दिखाना जायज है और इस बार कंगना का डबल रोल है, तो कहानी काफी आगे बढ़ती है और मूड भी बदलता ही है.

एक्टिंग के अलावा किन चीजों में रुझान है?
मैं जिंदगी को पूरी तरह से निचोड़-निचोड़ कर जीना पसंद करता हूं लोगों पर तुरंत भरोसा करता हूं, और चाहता हूं की वो मेरा भरोसा न तोड़ें. इसके अलावा जरूरत पड़ेगी तो मैं अपने हाथी के दांत भी दिखा सकता हूं.

सफलता और विफलता को कैसे लेते हैं आप?
दोनों जिंदगी में जरूरी हैं, असफल होने के बाद ही सफलता का महत्व सामने आता है.

Advertisement

आपकी कोई ऐसी फिल्म है जिसकी सीक्वल बननी चाहिए?
बिलकुल मैं उम्मीद करता हूं कि जिस फिल्म में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया था '3 इडियट्स' उसकी सीक्वल फिल्म बनेगी तो मजा आ जाएगा क्योंकि उस फिल्म में काम करते हुए 6 महीने कैसे गुजर गए थे, पता ही नहीं चला.

क्या आप किसी बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं?
जी पता नहीं मैं जचूंगा या नहीं लेकिन 'अलेक्जेंडर द ग्रेट' का किरदार निभाना चाहता हूं अगर फिल्म उनकी जिंदगी पर बने तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा. इसके अलावा 'सरदार बल्लभ भाई पटेल' के जीवन पर आधारित फिल्म में उन्ही का किरदार यानी' लौह पुरुष' बनना चाहूंगा.

आपको 'मैडी' नाम से पुकारते हैं लोग, कैसा लगता है?
जी मैं इकलौता एक्टर हूं जिसे पूरे देश में 'मैडी भाई', 'मैडी पाजी', 'मैडी भाईजान', 'मैडी सर', 'मैडी चेट्टा', 'मैडी अन्ना' के नाम से बुलाया जाता है. इस बात के लिए मैं पूरे देश का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना सारा प्यार दिया है.

अपकी आने वाली फिल्में?
फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद है 'साला खड़ूस' और उसके बाद मैंने अभी तक सोचा नहीं है, तो मैं चाहता हूं कि ढेर सारे नए डायरेक्टर्स आएं और मुझे स्क्रिप्ट्स सुनाएं.

Advertisement

किस चीज से डर लगता है आपको?
मुझे अपनी नजरों में गिरने से डर लगता है. मैं जिस पर विश्वास करूं और वो मुझे धोखा दे दे तो उस चीज से मुझे बहुत डर लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement