एआईएडीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने पास 113.73 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है. यह पिछले साल की उनकी घोषित संपत्ति से 3.40 करोड़ रुपये कम है.
नकद सिर्फ 41 हजार रुपए
जयललिता के पास 41.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 72.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जो हलफनामा दिया है, उसमें इसकी घोषणा की गई है. हलफनामे के अनुसार उनके पास 41,000 रुपये नकद हैं तथा उन पर 2.04 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. उन्होंने पेशे की तालिका में कृषि उल्लेख किया है.
2006 में 24.7 करोड़ थी संपत्ति
साल 2015 में आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने अपने पास 117.13 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पास 51.40 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी. उस साल वह श्रीरंगम निर्वाचन सीट से चुनाव मैदान में थी. वर्ष 2006 के चुनाव के समय वह 24.7 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन थीं.
संदीप कुमार सिंह