करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं और फैंस उनके फोटोज को बहुत पसंद भी करते हैं.
तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई हैं. वो अपनी नानी बबिता के घर से बाहर निकल रहे हैं. तैमूर कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने गए थे.
तस्वीर में तैमूर ने हाफ पैंट और वाइट टीशर्ट पहना हुआ है और उनके हाथ में खिलौना भी हैं. इसके पहले तैमूर को मौसी करिश्मा के घर से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था.
जब करीना के बेटे तैमूर को देखकर बोले मामा रणबीर, ये कौन है?
पिछले साल दिसंबर में करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बेबी तैमूर के जन्म के बाद उसके नाम को लेकर सैफ और करीना को सोशल मीडिया पर काफी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था.
सैफ ने बदली WhatsApp DP, तैमूर की तस्वीर हुई VIRAL
बेटे के नाम पर उठे विवाद के बारे में करीना ने कहा था ये सब बहुत अजीब था. मुझे समझ नहीं आया कि मेरे बेटे के नाम को लोग निजी तौर पर क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को एक सलाह देना चाहती हूं कि वह हमेशा बहुत विन्रम रहे और खुद पर विश्वास रखकर वो हर वो चीज करे जो वह करना चाहता है. करीना ने यह भी कहा था कि मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे प्यारा और आकर्षक बच्चा है.
करीना के बेबी तैमूर और शाहिद की बेटी मीशा का आपस में है ये कनेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सैफ ने कहा था कि मेरा बेटा देश का शानदार अंबैसडर होगा. वो जो धर्म चाहे, उसे चुन सकता है. बस हम चाहते हैं कि वो हमारी तरह ओपन माइनडेड और जमीन से जुड़ा हुआ हो. फिल्मों की बात करें तो सैफ हाल ही में लंदन से अपनी फिल्म 'शेफ' की शूटिंग पूरी कर के वापस आए हैं. वहीं करीना सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी.
स्वाति पांडे