नानी बबिता के घर से लौटे तैमूर, फोटो हुई VIRAL

तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई हैं. वो अपनी नानी बबिता के घर से बाहर निकल रहे हैं. तैमूर कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने गए थे.

Advertisement
तैमूर अली खान तैमूर अली खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं और फैंस उनके फोटोज को बहुत पसंद भी करते हैं.

तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई हैं. वो अपनी नानी बबिता के घर से बाहर निकल रहे हैं. तैमूर कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने गए थे.

Advertisement

तस्वीर में तैमूर ने हाफ पैंट और वाइट टीशर्ट पहना हुआ है और उनके हाथ में खिलौना भी हैं. इसके पहले तैमूर को मौसी करिश्मा के घर से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था.

जब करीना के बेटे तैमूर को देखकर बोले मामा रणबीर, ये कौन है?

पिछले साल दिसंबर में करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बेबी तैमूर के जन्म के बाद उसके नाम को लेकर सैफ और करीना को सोशल मीडिया पर काफी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था.

सैफ ने बदली WhatsApp DP, तैमूर की तस्वीर हुई VIRAL

बेटे के नाम पर उठे विवाद के बारे में करीना ने कहा था ये सब बहुत अजीब था. मुझे समझ नहीं आया कि मेरे बेटे के नाम को लोग निजी तौर पर क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को एक सलाह देना चाहती हूं कि वह हमेशा बहुत विन्रम रहे और खुद पर विश्वास रखकर वो हर वो चीज करे जो वह करना चाहता है. करीना ने यह भी कहा था कि मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे प्यारा और आकर्षक बच्चा है.

Advertisement

 करीना के बेबी तैमूर और शाहिद की बेटी मीशा का आपस में है ये कनेक्शन

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सैफ ने कहा था कि मेरा बेटा देश का शानदार अंबैसडर होगा. वो जो धर्म चाहे, उसे चुन सकता है. बस हम चाहते हैं कि वो हमारी तरह ओपन माइनडेड और जमीन से जुड़ा हुआ हो. फिल्मों की बात करें तो सैफ हाल ही में लंदन से अपनी फिल्म 'शेफ' की शूटिंग पूरी कर के वापस आए हैं. वहीं करीना सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement