किसकी बायोपिक में काम करना चाहती हैं तापसी पन्नू? एक्ट्रेस ने बताया

तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह अमृता प्रीतम की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाना चाहतीं है. एक कमाल का संयोग ये भी है कि फिल्म थप्पड़ में उनका नाम अमृता से प्रेरित है.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में तापसी एक हाउसवाइफ का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा है और उधर तापसी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी अमृता प्रीतम की बायोपिक में उनका किरदार निभाना चाहती हैं.

Advertisement

थप्पड़ के साथ अभिनव सिन्हा ने एक बार फिर से एक महत्वपूर्ण जरूरी सब्जेक्ट उठा कर हंगामा खड़ा कर दिया है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जो सिर्फ इसलिए अपने पति से तलाक लेने का फैसला करती है क्योंकि उसका पति उसे थप्पड़ मार देता है. हालांकि इसके बाद वह चीजों को उस दृष्टिकोण से देखना शुरू करती है जैसे वो अब तक नहीं देख रही थी.

ताजा जानकारी के मुताबिक, तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह अमृता प्रीतम की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाना चाहतीं है. एक कमाल का संयोग ये भी है कि फिल्म थप्पड़ में उनका नाम अमृता से प्रेरित है. तापसी ने पिछले साल महान लेखक-कवि अमृता प्रीतम के हवाले से पोस्ट किया था. अभिनेत्री ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, "जब एक शख्स एक महिला की शक्ति को मानने से इनकार कर देता है, तो वह अपने ही अवचेतन मन को स्वीकार करने से इनकार कर रहा होता है."

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

आर्टिकल 15 के बाद अनुभव सिन्हा की दमदार वापसी

थप्पड़ में अमृता नामक उनके किरदार और बायोपिक का हिस्सा बनने की इच्छा के साथ, अभिनेत्री ने हमेशा बड़े पर्दे पर दमदार किरदार पेश किए है. 'आर्टिकल 15' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अनुभव सिन्हा इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement