थप्पड़ के बाद क्राइम थ्रिलर फिल्म करेंगी तापसी पन्नू, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

पिछले साल राहुल ढोलक‍िया ने एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ एक महिला केंद्र‍ित फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण कृति ने यह फिल्म छोड़ दी थी. अब राहुल को अपनी इस फिल्म के लिए नया चेहरा मिल गया है.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

पिछले साल 2019 में निर्देशक राहुल ढोलक‍िया ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि ये फिल्म महिला केंद्र‍ित होगी और कृति सेनन इसकी लीड हीरोइन होंगी. अगस्त 2019 में इसकी शूट‍िंग शुरू होनी थी, लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण कृति ने यह फिल्म छोड़ दी थी. अब राहुल को अपनी अस फिल्म के लिए नया चेहरा मिल गया है.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक इस फिल्म में अब तापसी पन्नू को साइन किया गया है. सूत्र का कहना है- 'कृति के निकलने के बाद राहुल ने सारा अली खान को अप्रोच किया था पर वो नहीं कर पाईं. फिर राहुल ने यह फिल्म तापसी पन्नू को ऑफर किया और उन्हें स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई. यह एक बहुत शानदार क्राइम थ्र‍िलर है. प्रोड्यूसर सुनील खेत्रपाल ऐसे ही पावरहाउस एक्टर की तलाश कर रहे थे जिसका चेहरा ट‍िकट ख‍िड़की पर बिकता हो. पिछले साल उन्होंने तापसी पन्नू की बदला के साथ अच्छी कमाई की थी. इसल‍िए जब उन्होंने तापसी को इस फिल्म के बारे में बताया तो वे मान गईं.'

इरफान खान खा रहे थे पानी पूरी, बेटे बाबिल ने शेयर किया अनसीड वीडियो

इरफान के जाने से क्यों हो रहा ज्यादा दर्द, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया

Advertisement

तापसी पन्नू के पास है ये सारी फिल्में

यह फिल्म अगले साल शुरू की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक तापसी ने हां कर दी है लेकिन अब उन्हें डेट्स निकालने होंगे. क्योंकि तापसी पन्नू के पास पहले से कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें हसीन दिलरुबा, रश्म‍ि रॉकेट, शाबास मिट्ठू, लूप लपेटा, मिताली राज की बायोप‍िक है.

गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड नुकसान में है. फिल्मों की शूट‍िंग टाल दी गई है. रिलीज पोस्टपोन कर दिए गए हैं और कुछ फिल्मों को अगले साल रिलीज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement