सोनू निगम को फतवा जारी करने वाला मौलवी नहीं, कहा- मैं पैंगबर का वंशज

हाल ही में लाउडस्पीकर मामले में गायक सोनू निगम पर फतवा जारी करने वाले वेस्ट बंगाल के यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी का एक ओर बयान सामने आया है. बताया जा रहा है कि कादरी कोई इमाम नहीं हैं, जो कि किसी प्रकार का फतवा जारी कर सकें.

Advertisement
मौलवी नहीं हैं कादरी मौलवी नहीं हैं कादरी

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

हाल ही में लाउडस्पीकर मामले में गायक सोनू निगम पर फतवा जारी करने वाले वेस्ट बंगाल के यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी का एक ओर बयान सामने आया है. बताया जा रहा है कि कादरी कोई इमाम नहीं हैं, जो कि किसी प्रकार का फतवा जारी कर सकें.

मैं पैंगबर का वंशज
सैयद कादरी ने एक और बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि मैं पैंगबर का 35वां वंशज हूं. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने विजिटिंग कार्ड में भी किया है. साथ ही वह खुदको एक सामाजिक नेता और धार्मिक गुरू बताया.

Advertisement

नहीं जारी कर सकते फतवा
कादरी वेस्ट बंगाल के हावड़ा जिले के एक छोटे से खानकाह शरीफ के मुखिया हैं, जिनका काफी कम महत्व है. मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार, वह कोई धार्मिक गुरू नहीं हैं इसलिये कोई फतवा नहीं जारी कर सकते.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, एक मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा है कि मीडिया ने उन्हें मौलाना या मौलवी की तरह पेश किया, जिसके कारण उन्हें इतनी तवज्जों दी जा रही है. मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा कि यह एक दम बेकार मामला है.

कादरी ने कहा कि मैंने कोई फतवा जारी नहीं किया था, बल्कि मैंने सिर्फ ऐसा ऑफर किया था कि जो भी सोनू निगम के सर को शेव करेगा, उसे मैं 10 लाख रुपये दूंगा. कादरी ने गुरुवार को कई और लोगों के साथ मिलकर प्रेस को संबोधित किया था.

Advertisement

सोनू ने करवाया मुंडन
आपको बता दें कि इस फतवे के बाद गायक सोनू निगम ने खुद ही अपने बालों को कटवा लिया था. सोनू ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सभी के सामने अपने बालों को कटवाया. सोनू ने कहा था कि मेरा रिलीजन का चलता है, लोग ऐसा करते हैं. मेरे लिये ये गुंडागर्दी करते हैं. सोनू ने कहा कि रास्ते में जो उत्सव होते हैं, वो लोग दादागीरी करते हैं, नाचते हैं. ऐसा करने से पुलिस की तकलीफ हो जाती है. सोनू निगम बोले कि लोग धर्म के नाम पर शराब पीते हैं, फिल्मी गाने बजाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement