'ना पासपोर्ट ना बर्थ-सर्ट‍िफिकेट' बोलने वालों पर भड़कीं स्वरा, दिया करारा जवाब

पिछले दिनों स्वरा ने नागरिकता संशोधन एक्ट CAA और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन NRC बिल का विरोध किया था. इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल कर दिया था.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से अधि‍क पॉलिटिकल बयानबाजी को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी वे ट्रोलर्स के निशाने पर तो कभी ट्रोलर्स उनके निशाने पर रहते हैं. स्वरा कभी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटी और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

दरअसल, पिछले दिनों स्वरा भास्कर ने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) बिल का विरोध किया था. इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल कर दिया था. वीडियो में स्वरा सरकार के CAA/NRC बिल पर तंज कसते हुए कहती हैं, 'मेरे पास ना बर्थ सर्ट‍िफिकेट, ना पासपोर्ट और ना ही जमीन के कागजात, तो कल को अगर मेरा नाम NRC से छूट गया तो...'

Advertisement

उनके इस वीडियो को ट्रोल करते हुए ट्रोलर्स ने कहा था कि स्वरा उन दुर्लभ भारतीयों में से हैं जो बिना पासपोर्ट के विदेश घूम चुकी हैं. वहीं किसी ने कहा कि कौन है ये स्वरा भास्कर जो बिना बर्थ सर्ट‍िफिकेट प्रूफ, पासपोर्स के रह रही हैं. एक ट्रोलर ने स्वरा को लापरवाह और अनपढ़ होने तक उदाहरण बता दिया.

स्वरा ने कहा- जारी रहेगा विरोध

इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, 'इन लोगों को बस निराधार हमला ही करना आता है. हम विरोध करना जारी रखेंगे और उम्मीद है #Bollywood भी खुद को कानून के अनैतिक संवैधानिक और अमानवीय सेट के लिए प्रचार का जरिया बनने की अनुमति नहीं देगा.'

उन्होंने खुद पर बनी एक मीम का भी मजाक उड़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement