विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल, एम्स में चल रहा इलाज, कहा- भगवान कृष्ण मेरी रक्षा करेंगे

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे.

Advertisement
एम्स में चल रहा है इलाज एम्स में चल रहा है इलाज

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे.

विदेश मंत्री को सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है. कार्डियो थोरैकिक सेन्टर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इससे पहले एम्स के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि, ‘उनकी हालत स्थिर है. डायबिटीज की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है.’ माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक वह अस्पताल में ही रहेंगी. बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

सुषमा स्वराज पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. बीजेपी की 64 वर्षीय नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था. तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement