पहाड़ी खोदकर निकाले गए मोसुल में लापता 39 भारतीयों के शव, सुषमा के 10 खुलासे

इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी. सुषमा ने इस मामले में क्या कहा, पढ़ें उनके 10 बड़े खुलासे...

Advertisement
लापता 39 भारतीयों के परिवार के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो- PTI) लापता 39 भारतीयों के परिवार के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो- PTI)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

इराक के मोसुल में 4 साल से लापता 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में इस बात की जानकारी दी. इन भारतीयों को ISIS के आतंकियों ने जून 2014 में अगवा किया था. सुषमा ने इस मामले में क्या कहा, पढ़ें उनके 10 बड़े खुलासे...

1. सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मारा.

Advertisement

2. डीएनए सैंपल की जांच के जरिए शवों की पहचान हुई.

3. हरजीत मसीह की कहानी सच्ची नहीं थी.

4. 39 में से 38 के डीएनए मैच हुए, 39वें की जांच जारी है.

5. हमने पहाड़ की खुदाई करने के बाद शवों को निकाला था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की.

6. सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था.

7. वीके सिंह इराक जाएंगे, सभी शवों को लाया जाएगा. सबसे पहले जहाज अमृतसर जाएगा और उसके बाद पटना, पश्चिम बंगाल जाएगा.

8. डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए बॉडी को देखा गया था, उसके बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया.

9.  वहां कई तरह के चिन्ह मिले थे और डीएनए की जांच के बाद पुष्टि हुई है.

10. विदेश मंत्री ने बताया कि 3 वर्षों तक ये तलाश चलती रही थी.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरा भाषण... इराक के मोसुल से लापता 39 भारतीय मारे गए, सुषमा स्वराज ने संसद में दी जानकारी

क्या थी हरजीत मसीह की थ्योरी?

मोसुल पर ISIS के कब्जे के बाद जून 2014 में 39 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाने की खबर आई थी. इस बीच हरजीत सिंह ISIS के चंगुल से निकलने में सफल रहा था. भारत आकर हरजीत मसीह ने दावा किया था कि सभी 39 भारतीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें... एक साल पहले लौटे हरजीत ने कहा था- ISIS ने मेरे सामने ही 39 भारतीयों को मारा

जिन 39 भारतीयों को आईएसआईएस के आतंकियों ने जून 2014 में अपहृत किया था. उनमें 22 लोग पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, होश‍ियारपुर, कपूरथला और जालंधर से थे. पिछले साल केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह इन 39 भारतीयों की तलाश में मोसुल गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement