नीतीश जुगाड़ तकनीक के माहिर खिलाड़ी: सुशील मोदी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को जुगाड़ तकनीक से सरकार बनाने का माहिर खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि इतिहास में शायद यह पहली घटना है, जब एक ही पार्टी के दो लोगों के बीच सत्ता संघर्ष हुआ है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को जुगाड़ तकनीक से सरकार बनाने का माहिर खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि इतिहास में शायद यह पहली घटना है, जब एक ही पार्टी के दो लोगों के बीच सत्ता संघर्ष हुआ है.

इससे पहले 'जुगाड़' शब्द का इस्तेमाल उन्हीं की पार्टी के नेता नंदकिशोर यादव ने किया. मांझी के इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मांझी बहुमत का जुगाड़ नहीं कर पाए, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.'

Advertisement

'जुगाड़' शब्द पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नंदकिशोर यादव के बयान से स्पष्ट है कि मांझी जुगाड़ में लगे थे और बीजेपी की मदद के बावजूद जुगाड़ टेक्नोलॉजी में फेल हो गए. बीजेपी नेता मोदी ने शुक्रवार को कहा कि इस सत्ता संघर्ष के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उन्होंने सत्ता में आने के लिए यह सब किया.

सुशील मोदी ने कहा, 'आठ महीने पूर्व जिस मांझी को महिमामंडित कर मुख्यमंत्री बनाया गया था, आखिर क्या कारण है कि उन्हें अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटाने की स्थिति आ गई.' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोई पहली बार इस्तीफा देकर माफी नहीं मांग रहे हैं, इसके पहले भी चार बार इस्तीफा देकर माफी मांग चुके हैं. मोदी ने नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री मांझी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों के जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश क्या लालू और कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए भी बिहार की जनता से माफी मांगेंगे.

Advertisement

मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश को मांझी की गलतियों को सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी ने एक महादलित मुख्यमंत्री के अपमान का बदला लेने के लिए सदन में मांझी का समर्थन करने का फैसला किया था. सरकार में शामिल होने का बीजेपी का कोई इरादा नहीं था.

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement