रिया की चैट्स का सुशांत की बहन ने दिया जवाब, शेयर किया वीड‍ियो

सुशांत से जब पूछा गया कि वे किसके सबसे ज्यादा करीब हैं तो वे अपनी बहन प्रियंका का नाम लेते हैं. सुशांत कहते हैं कि वही हैं जो उन्हें आसानी से समझ लेती हैं और दोनों के इंटरेस्ट भी काफी मिलते-जुलते हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत केस के चलते विवादों में चल रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की कानूनी टीम ने कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे जिसमें सुशांत ने अपनी बहन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें मैनिपुलेटिव और गलत बताया था वही इन चैट्स में सुशांत ने रिया के परिवार की काफी तारीफ भी की थी. अब इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के सहारे उन्होंने ये संदेश दिया है कि सुशांत अपनी बहन के काफी करीब थे.

Advertisement

सुशांत ने कहा था बहन प्रियंका के साथ है पवित्र रिश्ता

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुशांत इंटरव्यू दे रहे हैं. सुशांत से जब पूछा गया कि वे किसके सबसे ज्यादा करीब हैं तो वे अपनी बहन प्रियंका का नाम लेते हैं. सुशांत कहते हैं कि वही हैं जो उन्हें आसानी से समझ लेती हैं और दोनों के इंटरेस्ट भी काफी मिलते-जुलते हैं. इसके अलावा एक और क्लिप में पूछा गया कि सुशांत का किसके साथ पवित्र रिश्ता है? इस पर भी सुशांत अपनी बहन प्रियंका का नाम लेते हैं. वही श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि सुशांत ने ये बात मानी है कि वो अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था क्योंकि वो हमेशा उसे समझती थी.

बता दें कि श्वेता पिछले काफी समय से अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं. अमेरिका में मौजूद सुशांत की बहन श्वेता ने कुछ समय पहले एक बिलबोर्ड भी शेयर किया था जिसमें सुशांत के लिए न्याय की बात कही गई थी. इसके अलावा उन्होंने सुशांत के केस की जांच सीबीआई को सौंप देने के चलते भी खुशी जताई थी. गौरतलब है कि श्वेता और सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत मिले थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement