सुशांत के भाई बोले- सुप्रीम कोर्ट का आदेश हुआ तो सीबीआई जांच से कोई ताकत नहीं रोक सकती

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई ने कहा कि- अगर सुप्रीम कोर्ट सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई को निर्देश देता है तो फिर मुंबई देश से बाहर नहीं है. कोई भी ताकत हो चाहे शिवसेना ही क्यों ना हो, सीबीआई को मुंबई में जांच करने से रोक नहीं सकती है क्योंकि वह देश की सबसे सुपर जांच एजेंसी है.

Advertisement
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर उनके चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अगर सीबीआई को इस पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया तो फिर कोई भी ताकत उसे मुंबई में जाकर जांच करने से रोक नहीं सकती.

उन्होंने कहा- “अगर सुप्रीम कोर्ट सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई को निर्देश देता है तो फिर मुंबई देश से बाहर नहीं है. कोई भी ताकत हो चाहे शिवसेना ही क्यों ना हो, सीबीआई को मुंबई में जांच करने से रोक नहीं सकती है क्योंकि वह देश की सबसे सुपर जांच एजेंसी है.” आजतक से बातचीत करते हुए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से सुशांत के सुसाइड मामले में तथ्य सामने आए हैं उससे इस बात को बल मिलता है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’

नीरज बबलू ने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के कुछ राजनेता भी शामिल हैं जिन को बचाने के लिए मुंबई पुलिस या फिर महाराष्ट्र सरकार मामले की सीबीआई जांच नहीं होने देना चाहती है. वे बोले- “जब सीबीआई पूरे मामले की जांच करने को तैयार है तो फिर कुछ लोग क्यों परेशान हैं और किस बात की घबराहट है उन्हें? परेशानी उन्हीं लोगों को है जो इस पूरे मामले में किसी तरीके से शामिल हैं. सुशांत की हत्या हुई है, यह आत्महत्या का मामला नहीं है”.

सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

सोमवार को नीरज सिंह बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की. नूतन सिंह चिराग पासवान की पार्टी से एमएलसी हैं. इस मुलाकात के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की बात हुई. बता दें कि 14 जून, 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि एक्टर ने सुसाइड किया है. मगर परिवार द्वारा विरोध किए जाने के बाद से मामला गहराता जा रहा है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर का मामला है.

Advertisement

मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच मतभेद

इसमें मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी भी इस मामले में दो गुटों में बंट गई है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों के सपोर्ट में देशभर के कई सारे लोग सामने आ रहे हैं. मामले की सीबीआई जांच के लिए सोशल मीडिया पर जन आनंदोल की मुहीम को बढ़ावा मिल रहा है. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस मामले का क्या नतीजा निकलेगा और इसमें कितना वक्त लगेगा. वैसे समय के साथ-साथ सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस उलझता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement