सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी. वो ऑडियन्स जो उनकी फिल्मों पर तालियां बजाती है, सीटियां बजाती हैं, स्क्रीन पर सिक्के उछालती है और डांस करने लगती है.

Advertisement
सलमान खान और नसीरुद्दीन शाह सलमान खान और नसीरुद्दीन शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले कई महीनों से थियेटर्स बंद हैं जिसके चलते सिनेमाहॉल्स में फिल्में देखने वाले फैंस परेशान हैं हालांकि इसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का महत्व काफी बढ़ा है. पिछले कुछ हफ्तों में अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त जैसे कई नामी गिरामी सितारों की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का ऐलान हुआ है और ये कॉन्सेप्ट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहा है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम से लेकर डिज्नी हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन सबके बीच नसीरुद्दीन शाह ने सलमान खान की फिल्मों को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है.

राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्म अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी. वो ऑडियन्स जो उनकी फिल्मों पर तालियां बजाती है, सीटियां बजाती हैं, स्क्रीन पर सिक्के उछालती है और डांस करने लगती है. ऐसी ऑडियन्स की क्या प्रतिक्रिया होगी अगर उन्हें सलमान की फिल्में घर पर बैठने का मौका मिले वो भी बिल्कुल अकेले, अपने बच्चों के साथ? क्या वे घर पर भी ऐसे ही बिहेव करेंगे? मुझे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता.

Advertisement

शाह ने ये भी कहा कि इस लॉकडाउन ने कई यंग फिल्ममेकर्स को प्रेरित किया है जिसके चलते वे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. ये फिल्ममेकर्स उन प्रोड्यूसर्स की परवाह भी नहीं कर रहे हैं जो फिल्ममेकर्स के क्रिएटिव प्रोसेस में बाधा डालते हुए अक्सर ऐसे एक्टर्स को अपनी फिल्मों में चुनते हैं जिनकी मार्केट में स्टार वैल्यू काफी ज्यादा होती है. नसीरूद्दीन ने कहा कि मैं भविष्य को लेकर आशावादी हूं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 500 करोड़ बजट और प्रॉफिट जैसी चीजों को पीछे छोड़कर हम अच्छे सिनेमा की बेहतरी को लेकर काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement