शारदा स्कैमः मतंग सिंह की जमानत पर सुनवाई से SC का इनकार

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी पूर्व केंद्रीय राज्‍यमंत्री मतंग सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने सोमवार को सिंह की अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. उन्होंने खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग की थी.

Advertisement
नरसिम्‍हा राव सरकार में मतंग सिंह संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री थे नरसिम्‍हा राव सरकार में मतंग सिंह संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री थे

अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी पूर्व केंद्रीय राज्‍यमंत्री मतंग सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने सोमवार को सिंह की अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. उन्होंने खराब स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग की थी.

कोलकाता हाई कोर्ट से ही मांगें अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने मतंग सिंह को कहा कि वह इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में ही अपनी याचिका दायर करें. सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि 10 साल पहले उनका लीवर ट्रांसप्‍लांट हुआ था. इसकी समय सीमा 10 साल के लिए ही थी. इसलिए उन्हें अब दोबारा अपना ऑपरेशन करवाना है.

Advertisement

जल्दी इलाज के लिए मांगी अंतरिम जमानत
उन्होंने कोर्ट को बताया कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य लगातार बिगड़ रहा है. अगर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो वह कोमा में भी जा सकते हैं. जल्‍द से जल्‍द इलाज करवाने के लिए उन्‍हें खराब स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर अंतरिम जमानत दी जाए.

31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए थे मतंग सिंह
साल 1991-96 के दौरान पीवी नरसिम्‍हा राव सरकार में मतंग सिंह संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री थे. सिंह को इस साल 31 जनवरी को शारदा चिटफंड घोटाले में आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने इस साल अप्रैल में आरोपी मतंग सिंह और उनकी चार कंपनियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है जमानत याचिका
निचली अदालत से मतंग सिंह को जमानत नहीं दी गई थी, जबकि अन्‍य आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद समानता के आधार पर मतंग सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था.

Advertisement

अलीपुर जेल में बंद हैं मतंग और मनोरंजना
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक सीबीआई अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती है, तब तक उन्‍हें जमानत नहीं दी जा सकती है. मतंग सिंह पिछले एक साल से कोलकाता की अलीपुर जेल में बंद हैं. इस मामले में मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह भी आरोपी हैं. वह भी उसी जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement