शारदा घोटाला : तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय को सम्मन

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद शताब्दी रॉय को सम्मन जारी किया. एक अधिकारिक सूत्र के हवाले से ये खबर पता चली.

Advertisement
ममता बनर्जी के साथ शताब्दी रॉय ममता बनर्जी के साथ शताब्दी रॉय

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद शताब्दी रॉय को सम्मन जारी किया. एक अधिकारिक सूत्र के हवाले से ये खबर पता चली.

क्या कहा गया?
ईडी के सूत्र ने कहा, 'शताब्दी रॉय को शारदा मामले में पूछताछ के लिए 29 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया है.' इस मामले में ईडी संपत्तियों की कुर्की   के सातवें आदेश की तैयारी कर रही है. सातवीं कुर्की के मूल्यांकन के बारे में पूछे जाने पर अधिकारिक सूत्र ने बताया कि अभी प्रक्रिया चल रही है और मूल्यांकन कार्य जारी है. अभी फिलहाल कुर्की का सही मूल्यांकन करना संभव नहीं है.

Advertisement

हो चुकी है कुर्की?
ईडी अब तक शारदा की छह संपत्तियों की कुर्की कर चुका है, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. यह कहा जाता है कि शताब्दी रॉय कुछ समय के लिए शारदा के ब्रांड एंबेस्डर थे. अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर शारदा कंपनी से लिए गए 1.20 करोड़ रुपये पहले ही ईडी को सौंप चुके हैं.

इनपुट : आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement