सनी लियोन को मिला बड़ा ब्रेक, बड़े पर्दे पर दिखेंगी अक्षय कुमार के साथ

सनी लियोन जल्द अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस सनी लियोन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए एक छोटा कैमियो रोल किया है.

Advertisement
Sunny leone and Akshay Kumar Sunny leone and Akshay Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

सनी लियोन जल्द अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस सनी लियोन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए एक छोटा कैमियो रोल किया है.

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, पिछले महीने सनी लियोन गोवा में अपने रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' की शूटिंग में व्यस्त थी और उसी दौरान अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग भी गोवा में ही चल रही थी. इस दौरान सनी लियोन को अक्षय की फिल्म में कैमियो करने का ऑफर मिला और सनी ने इस रोल के लिए झट से हां कह दिया.

Advertisement

हालांकि सनी ने  गोवा में शूटिंग के दौरान एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज मुझे वो काम करने का सौभाग्य मिला है जो मैंने सपने में सोचा था. यह नए काम के लिए अगला कदम है. अच्छी जिंदगी जी रही हूं'.

वैसे सनी लियोन ने अभी तक किसी भी बड़े स्टार के साथ काम नहीं किया है और अगर वह अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में नजर आती हैं तो सनी के एक्टिंग करियर के लिए यह वाकई बहुत बड़ा कदम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement