पिछले सीजन में लोगों ने शर्लिन को देखा, अब मुझे और जानेंगे: सनी लियोन

भारतीय-कनाडियन पोर्न स्‍टार सनी लियोन 'एमटीवी स्पिट्सविला' के सातवें सीजन की मेजबानी करने जा रही हैं. इसके साथ ही सनी शो की पिछले साल की मेजबान शर्लिन चोपड़ा से तुलना के लिए भी तैयार हैं. 'रागिनी एमएमएस 2' की एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें तुलना की फिक्र नहीं है.

Advertisement
शर्लिन चोपड़ा और सनी लियोन शर्लिन चोपड़ा और सनी लियोन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 जून 2014,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

भारतीय-कनाडियन पोर्न स्‍टार सनी लियोन 'एमटीवी स्पिट्सविला' के सातवें सीजन की मेजबानी करने जा रही हैं. इसके साथ ही सनी शो की पिछले साल की मेजबान शर्लिन चोपड़ा से तुलना के लिए भी तैयार हैं. 'रागिनी एमएमएस 2' की एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें तुलना की फिक्र नहीं है.

बुधवार को नए सीजन की लांचिंग के मौके पर 33 साल की सनी ने कहा, 'तुलना होना प्रैक्टिकल चीज है, जिन्होंने छठा सीजन देखा हैं और अब सातवां सीजन देखेंगे, वे जाहिर तौर पर हमारी तुलना करेंगे. लेकिन मेरा और शर्लिन का व्यक्तित्व एकदम अलग है.

Advertisement

सनी ने आगे कहा, 'पिछले सीजन में उन्होंने शर्लिन को जाना और इस सीजन में मेरे प्रशंसक मुझे थोड़ा और जानेंगे. मैं हर दिन हिंदी बोलती हूं, जोकि बहुत कठिन है.' सन्नी, दूसरे सीजन से शो के मेजबान निखिल चिनप्पा के साथ शो की मेजबानी करेंगी. डेटिंग पर आधारित रियलिटी टीवी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' का सातवां सीजन जल्दी ही प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement