'मस्तीजादे' की शूटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं थी : सनी लियोन

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन के लिए 'मस्तीजादे' की शूटिंग मजेदार और मस्ती भरी रही. इसकी शूटिंग करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

दीपल सिंह / IANS

  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

सनी लियोन की आने फिल्म 'मस्तीजादे' में बोल्ड सीन्स के चलते इसकी रिलीज में आए दिन कोई न कोई रुकावट सामने आ रही है, पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी को एक्टिंग करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई यह उनके लिए बहुत आसान रहा.

 

'मस्तीजादे' के डायरेक्टर मिलाप झावेरी को इस फिल्म में एडल्ट कॉमेडी के चलते कुछ बोल्ड सीन की शूटिंग करनी पड़ी, जिसके बारे में एक्ट्रेस सनी लियोनी का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. वहीं सनी ने यह भी कहा कि अमेरिका में अलग तरह की अश्लील कॉमेडी होती है और 'मस्तीजादे' के लिए शूट करना कोई बड़ी बात नहीं थी. यह सिर्फ यहां भारत में बड़ी बात है.

Advertisement

'मस्तीजादे' में शूट हुए बोल्ड सीन को लेकर सनी का कहना है कि हां, मैं समझती हूं कि भारत में लोग रूढ़िवादी हैं. यह समझ में आता है, लेकिन मेरे लिए 'मस्तीजादे' की शूटिंग करना बड़ी बात नहीं थी. मैंने अमेरिकन टीवी में यह सब देखा है और यह मेरे लिए सही है. फिल्म के डिसट्रीब्यूशन को लेकर इसकी रिलीज में देरी हो रही है.

फिल्म में देरी को लेकर सनी लियोन का कहना है कि अच्छी चीजों के लिए इंतजार करना पड़ता है. 'मस्तीजादे' में तुषार कपूर और वीर दास लीड रोल में हैं. भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार ने 'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखा.


यहां जानें 'मस्तीजादे' का कौन सा सीन, सनी के लिए रहा मजेदार

सनी लियोन ने इस फिल्म को की शूटिंग को बहुत एंजॉय किया, उन्होंने बताया कि मेरे पति डेनियल ने यह स्क्रिप्ट सुनी थी और सुनते ही वो मेरे पास आए और मुझसे कहा कि तुम्हे ये स्क्रिप्ट जरूर सुननी चाहिए. फिर मैंने भी स्क्रिप्ट सुनी, जो बहुत ही मजाकिया थी. मुझे 'लिली' और 'लैला' का किरदार मिला दोनों बहने हैं लेकिन दोनों के मिजाज अलग-अलग हैं.

Advertisement

मेरा फेवरिट सीन ट्रेलर में नहीं है, लेकिन जब 'लैला' को यह पता चलता है कि वह तुषार को पसंद करती है, फिर 'लैला' कुछ ऐसा करती है जो उसने पहले कभी नहीं किया था, वह 'बेबी डॉल' वाला भजन गाती है, जिसे आप फिल्म में देखेंगे तो बहुत मजा आएगा. यह फिल्म एक ट्रेंड सेट करने के अलावा आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए भी बहुत बड़ा उदाहरण होने वाली है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement