सनी लियोन अब फिल्म 'मस्तीजादे' में नजर आएंगी. इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में उनके साथ रोमांस करेंगे तुषार कपूर.
सनी लियोन का ऐसा फोटोशूट कभी देखा है...
'मस्तीजादे' का निर्देशन मिलाप जवेरी करेंगे. फिल्म में तुषार के साथ वीर दास भी हैं. सेक्सी सनी और तुषार की कॉमेडी क्या कमाल करती है ये फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा. इससे पहले तुषार कपूर सनी लियोन के साथ फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के स्पेशल गाने 'लैला' में भी नजर आए थे.
सनी लियोन ने बिग बॉस- 5 से भारत में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'जिस्म-2' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला और फिर सनी ने रागिनी एमएमएस 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
aajtak.in