रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. सुनील तकरीबन हर रोज रामायण से जुड़े कुछ पुराने किस्से साझा करते हैं और साथ-साथ कई बातों पर अपने निजी विचार भी व्यक्त करते रहते हैं.
हाल ही में सुनील ने अपनी दो नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों के इस कोलाज में एक तरफ सुनील का शांत चेहरा नजर आ रहा है जबकि दूसरी तस्वीर में वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, "राम (अच्छाई) और रावण (बुराई) दोनों ही हमारे स्वरूप हैं."
सुनील ने लिखा, "...ये हमारे खुद के ऊपर निर्भर करता है कि हम किस स्वरूप को अपनाते हैं औऱ किसको मारते हैं. जय राम जी की." हाल ही में सुनी ने अपना फीमेल लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था. सुनील ने फेसएप के जरिए लड़की के चेहरे में तब्दील की गई अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें वह काफी हद लड़की जैसे ही लग रहे थे.
धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट
जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज
लड़की वाले लुक में आए थे नजर
फैन्स भी उनके लड़की वाले चेहरे को देखकर ये समझ नहीं पा रहे थे कि ये वाकई सुनील लहरी का ही चेहरा है. तस्वीर के कैप्शन में सुनील ने लिखा, "धन्यवाद लक्ष्मण जी की सेना मुझे एक नए स्वरूप से मिलाने के लिए." इन दिनों फेसएप काफी पॉपुलर हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी फोटोज को इससे एडिट कर शेयर कर रहे हैं.
aajtak.in