रामानंद सागर को पसंद नहीं थी शूर्पणखा की चाल, खुद डेमो देकर सिखाया

सुनील लहरी ने कहा- बीते एपिसोड में जब मोहिनी सूरत वाली शूर्पणखा राम की तरफ चलकर आ रही थी, वो जिस तरह से चल रही थी रामानंद सागर साहब को पसंद नहीं आ रहा था.

Advertisement
अरुण गोविल-सुनील लहरी अरुण गोविल-सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

रामानंद सागर की रामायण के कई किस्से हैं जो सालों बाद भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ किस्से ऐसे भी हैं जो लोगों को सरप्राइज करते हैं. सीरियल में लक्ष्मण के रोल में दिखे सुनील लहरी ने शो में शूर्पणखा की एंट्री से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

रामानंद सागर को पसंद नहीं आई थी शूर्पणखा की चाल

Advertisement

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सुनील लहरी ने कहा- बीते एपिसोड में जब मोहिनी सूरत वाली शूर्पणखा राम की तरफ चलकर आ रही थी, वो जिस तरह से चल रही थी रामानंद सागर साहब को पसंद नहीं आ रहा था. वो रैंप वॉक की तरह चलकर आ रही थी. तब सागर साहब ने कहा कि मोर और हिरन की तरह चाल होनी चाहिए. इसके बाद सागर साहब ने खुद चलकर दिखाया.

''रामानंद सागर ये सीन इतना खूबसूरत ढंग से कर रहे थे कि मैंने अरुण गोविल जी को कहा कि सागर साहब को विग और ड्रेस पहन ये सीन खुद ही कर लेना चाहिए. ये छोटा सा शॉट है. इस पर मैं और अरुण जी ठहाके लगाकर हंसने लगे.''

PAK के इस हिट शो की एक्ट्रेस ने लगाई थी प्रियंका की क्लास, आपको याद है?

Advertisement

इसी सीक्वेंस का दूसरा किस्सा शेयर करते हुए सुनील लहरी ने बताया कि ये सीन्स रात में फिल्माए जा रहे थे. रात के 2-2.30 बज रहे थे. सभी थके हुए थे. लोगों को नींद आ रही थी. शॉट करने में भी मजा नहीं आ रहा था. सब कुछ आराम से हो रहा था. मैंने सोचा कि माहौल को थोड़ा बहुत चेंज करना चाहिए ताकि सब लाइवली हो जाए.

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, अपने अंदाज में ईद की मुबारकबाद दे रहे सितारे

''इसी दौरान एक सीन था जहां मैं सूखी-सूखी लकड़ियां लेकर आता हूं. मैं भाभी को बोलता हूं- भाभी मैं जंगल से सूखी सूखी लड़कियां ले आया हूं. सब लोग जोर से ठहाका लगाकर हंस पड़े. इसके बाद सेट पर माहौल फिर से लाइवली हो गया था.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement