बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, अपने अंदाज में ईद की मुबारकबाद दे रहे सितारे

ईद के मौके पर बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी कल से ही शुरू हो गया था. सारा अली खान ने अपनी बचपन की फोटो शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी है.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ ही गई जब सभी का चेहरा मुस्कान से भर जाता है. ईद का चांद नजर आया और सभी एक दूसरे को इस खास मौके पर बधाई देने लगे. कोरोना वायरस की वजह से भले ही दुनियाभर के लोग परेशान हों, मगर कम से कम ये मौका तो आया है कि कुछ पलों के लिए सभी परेशानियों को भूल कर इस त्योहार का जश्न मनाया जाए. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी कल से ही शुरू हो गया था.

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर कर ईद की बधाई दी है. ये पोस्टर्स उनकी फिल्म कुली और अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो से हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है. सारा ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है.

शहीर शेख ने दी प्रशंसकों को बधाई

टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है. हिना खान ने जहां एक तरफ अपने परिवार संग एक वीडियो के जरिए लोगों को ईद की बधाई दी वहीं शहीर शेख ने ईद के चांद की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की.

Advertisement
ईद के मौके पर सैफ बने शेफ

बता दें कि इससे पहले ईद के खास मौके पर सैफ अली खान ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाईं और मटन बिरयानी बनाई. उनकी इस डिश को करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने पसंद भी किया. करिश्मा ने तो इंस्टाग्राम पर इस लजीज लंच के लिए सैफ को शुक्रिया भी कहा और डिश की फोटो शेयर की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement