सुशांत के निधन से सुमोना चक्रवर्ती को लगा गहरा धक्का, कहा- अभी तक नहीं रुके मेरे आंसू

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सुमोना चक्रवर्ती को भी हिलाकर रख दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- सुशांत की मौत की खबर से मुझे गहरा धक्का पहुंचा है. मेरे आंसू अभी तक रुके भी नहीं हैं.

Advertisement
सुमोना चक्रवर्ती सुमोना चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने मायानगरी मुंबई के डार्क साइड्स, नेपोटिज्म, आउटसाइ़डर होने जैसे तमाम मुद्दों पर बहस छेड़ दी है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने ट्वीट में सुशांत को याद करते हुए बताया कि किसी आउटसाइडर के लिए फिल्मों का हिस्सा बनना एक सपने जैसा होता है.

सुमोना ने पोस्ट में क्या लिखा?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सुमोना को भी हिलाकर रख दिया है. एक्टर अमोल का कहना है कि सुशांत के निधन के बाद यंग एक्टर्स सहम गए हैं. अमोल के इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए अंकिता ने लिखा- थैंक्यू अमोल पाराशर, इन्हें शब्दों में रखने के लिए. सुशांत की मौत की खबर से मुझे गहरा धक्का पहुंचा है. मेरे आंसू अभी तक रुके भी नहीं हैं. हर कोई को आश्चर्य होता है कि एक आउटसाइडर होने के नाते, फिल्मों में काम करने का सपना देखना कभी सच भी साबित होगा.#RIPSushant

Advertisement

इन 3 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते थे सुशांत, अधूरी रह गई इच्छा

दूसरे ट्वीट में सुमोना ने लिखा- छवि सब कुछ है और सब कुछ छवि है. ये फिल्म रॉकस्टार का डायलॉग है. ये एक कड़वी सच्चाई है जिसके साथ एक्टर्स को जीना पड़ता है. जो हम हैं सोशल मीडिया उसका सबूत नहीं है. फॉलोअर्स की संख्या, पोस्ट, हमारे बारे में नहीं बताते. एक हमेशा चलने वाला प्रेशर भी.

सुशांत के सुसाइड पर शेखर कपूर ने किया था खुलासा, कुमार विश्वास बोले- ये है मायानगरी

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी की थी. उन्होंने 34 साल की उम्र में आत्महत्या की है. सुशांत के निधन की खबर से टीवी और फिल्मी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. सेलेब्स सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल है- आखिर क्यों?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement