बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और सुपरस्टार सलमान खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर सुर्खियों में हैं. अनुष्का शर्मा इन दिनों पंजाब के लुधियाना में अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
'सुल्तान' के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शूटिंग की एक नई फोटो पोस्ट की गई है. जिसमें अनुष्का तपती धूप में ट्रैक्टर चलाती नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि फिल्म के सेट से सलमान और अनुष्का की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कुछ दिन पहले एक तस्वीर में दोनों खेतों में टमाटर खाते नजर आ रहे थे. बता दें कि 'सुल्तान' में अनुष्का और सलमान एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान अखाड़े में पहलवान के साथ दो-दो हाथ करते नजर आ रहे थे.
दीपिका शर्मा