ये हैं बॉलीवुड की फिल्‍में जो पनडुब्‍बियों के इर्द गिर्द घूमती हैं

बॉलीवुड में ऐसे कम ही विषय हैं जिन पर फिल्‍म न बनी हो. पनडुब्बियों से जुड़े दस्‍तावेज पर पूरी तरह तो कोई फिल्‍म नहीं बनी है, पर कहीं ना कहीं आपको इन फिल्‍मों में पनडुब्‍बियों का अहम किरदार है.

Advertisement
फिल्‍म 'रुस्‍तम' में अक्षय कुमार फिल्‍म 'रुस्‍तम' में अक्षय कुमार

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए फ्रांस की मदद से बन रहीं 6 पनडुब्बियों से जुड़े दस्‍तावेज और डाटा के लीक होने का खुलासा हुआ है. ये लीक विदेशी मीडिया के हवाले से हुआ बताया जा रहा है. इस वाकये के बाद नौसेना में खलबली मची हुई है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस मामले पर नेवी चीफ से रिपोर्ट मांगी है. बॉलीवुड में भी इस सब्‍जेक्‍ट पर कई फिल्‍में बन चुकी हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड में कौन सी फिल्‍में हैं जिसमें ये मामले दिखाए गए हैं.

Advertisement

रुस्‍तम
अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' एक नौसेना अधिकारी की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने 1959 में पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. नौसेना के कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती नेवी के होनहार अधिकारियों में से थे. वे ब्रिटेन के डॉर्टमाउथ स्थित रॉयल नेवी कॉलेज के छात्र और आईएनएस मैसूर के सेकंड इन कमांड थे. नानावती दूसरे विश्वयुद्घ के दरमियान कई मोर्चों पर लड़ चुके थे. ‌ब्रिटिश हुक्मरानों ने उन्हें वीरता पुरस्कारों से भी नवाजा था. नानावती की पत्नी सिल्विया ने उन्हें 27 अप्रैल 1959 को एक ऐसी सच्‍चाई बताई, जिसने उनकी दुनिया में तूफान ला दिया.

ब्‍लू
अक्षय कुमार की फिल्‍म 'ब्‍लू' बॉलीवुड की पहली अंडरवॉटर फिल्‍माई गई सबसे महंगी फिल्‍म थी. फिल्‍म की कहानी समुद्र में डूबे एक खजाने के चारों ओर घूमती है जो 'द लेडी इन ब्‍लू' नाम के एक जहाज पर रखा गया था. फिल्‍म उस खजाने की तलाश में यात्रा करती है. इन फिल्‍म में अक्षय कुमार, लारा दत्‍ता, जायद खान और संजय दत्‍त ने काम किया है. अंडरवाटर स्‍टंट और आस्‍ट्रेलियाई गायिका काइली मिनॉग का गाया गाना 'चिगी विगी' बहुत हिट हुआ था.

Advertisement

फैंटम
साजिद नाडियाडवाला की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फैंटम' आतंकवाद के इर्द-गिर्द. फिल्म एस. हुसैन जैदी के नॉवेल 'मुंबई एवेंजर्स' पर बेस्ड है. इस फिल्‍म में सैफ अली खान और कटरीना कैफ हैं. फिल्‍म के क्लाईमैक्स में का पनडुब्बी का अहम रोल है, जो सुरक्ष‍ित अपने देश वापस लेकर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement