छेड़छाड़ के विरोध पर छात्र की पीट पीटकर हत्या, सीनियर छात्र पर आरोप

एक निजी कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर के छात्र हषर्वर्धन राव ने छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध किया, जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप कॉलेज के ही फाइनल ईयर के छात्र सतीश कोडकर पर है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

एक निजी कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर के छात्र हषर्वर्धन राव ने छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध किया जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप कॉलेज के ही फाइनल ईयर के छात्र सतीश कोडकर पर है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

सुल्तान बाजार डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त आर गिरीधर ने बताया, ‘कोडकर ने राव की गर्दन और छाती पर दो बार मारा, जिससे मेज के कोने में लगी लोहे की छड़ पर गिरने से उसके सिर में चोट लग गई .’ उन्होंने बताया कि राव बेहोश हो गया था. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एसीपी ने बताया, ‘दोपहर के भोजन के वक्त कोडकर राव की क्लास में पहुंचा था. राव को मारने से पहले किसी मामले को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में हाथापाई की नौबत आ गई थी.’ सुल्तान बाजार पुलिस थाना के इंस्पेक्टर जी. श्रीनिवास ने घटना को रैगिंग का नतीजा मानने से इनकार कर दिया.

सुल्तान बाजार पुलिस थाना में सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement